Wednesday , January 15 2025
Breaking News

Parliament: संसद में काम नहीं, बस होती रही बयानबाजी..!

National rahul gandhi statement in parliament congress refuses for apology bjp attack: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के विदेश में दिए बयानों पर बवाल जारी है। भाजपा हमलावर है। वहीं कांग्रेस साफ कर चुकी है कि राहुल गांधी माफी नहीं मांगेंगे। इस बीच, शुक्रवार को भी संसद में काम नहीं हो सका। सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर बयानबाजी करते रहे। राहुल गांधी ने भी अब तक अपने विवादित बयानों पर कोई सफाई नहींदी है।

कांग्रेस अध्यक्ष-राज्यसभा एलओपी मल्लिकार्जुन खड़गे और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और अडानी समूह के मामले में जेपीसी जांच की मांग की। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी धरने में शामिल हुए।

जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर किया हमला

इस बीच, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस सांसद पर हमला बोला है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘राहुल गांधी जी, भारत लोकतंत्र की जननी है। दुनिया की कोई ताकत भारत की लोकतांत्रिक विरासत को नुकसान नहीं पहुंचा सकती। आज देश में आपकी पार्टी की कोई नहीं सुनता, जनता आप पर भरोसा नहीं करती। यही कारण है कि आपकी पार्टी का लगभग सफाया हो गया है।’

इससे पहले कांग्रेस नेता ने लंदन में दिए उनके भाषणों पर संसद में जारी सत्तापक्ष के संग्राम पर पलटवार करते हुए कहा है कि संसद में अदाणी मुद्दे पर उनके उठाए सवालों को भटकाने के लिए सरकार की ओर से यह तमाशा किया जा रहा है।कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने कहा,, मैं एक सांसद हूं और मेरे ऊपर संसद में आरोप लगे हैं। मैं संसद में ही आरोपों का जवाब दूंगा। यदि देश में लोकतंत्र है तो मुझे सदन में बोलने का मौका मिलेगा।लंदन से लौटे राहुल गुरुवार को लोकसभा पहुंचे मगर सदन तत्काल स्थगित हो गया। उसके बाद उन्होंने लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के साथ जाकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की और अपना पक्ष रखने के लिए समय देने का अनुरोध किया।पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि, मैंने स्पीकर से अनुरोध किया है कि सरकार के चार-चार मंत्रियों ने मुझ पर जो आरोप लगाए हैं, मेरा सांसद के नाते अधिकार है कि मैं सदन में इसका जवाब दूं।

माफी पर अड़ी भाजपा

विदेशी धरती पर देश का अपमान करने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने राहुल पर हमला तेज कर दिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, राहुल का अहंकार देश से बड़ा नहीं हो सकता है और यदि वे देश की 140 करोड़ जनता से माफी नहीं मांगते हैं तो भाजपा पूरे देश में उनके खिलाफ अभियान चलाएगी।

About rishi pandit

Check Also

थोक महंगाई दर दिसंबर महीने में बढ़कर 2.37 फीसदी पर पहुंची

नई दिल्ली दिसंबर माह में थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित थोक महंगाई दर बढ़कर 2.37 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *