Wednesday , January 15 2025
Breaking News

Parliament Session: अदाणी मामले में विपक्ष ने निकाला मार्च, पुलिस ने धारा 144 लगाकर रोका

Parliament session 2023 oppositon parties stopped at vijay chowk police bid section 144 gautam adani rahul gandhi: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ विपक्षी पार्टियों के सांसदों ने संसद भवन से ईडी दफ्तर के लिए मार्च निकाला, लेकिन विजय चौक पर दिल्ली पुलिस ने उन्हें धारा 144 का हवाला देते हुए रोक दिया। रोके जाने से नाराज सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी। कांग्रेस अध्यश्र मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 200 सांसदों को को रोकने के लिए दो हजार पुलिस वाले लगाए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘वह सांसदों के साथ प्रवर्तन निदेशालय ऑफिस जाकर मेमोरेंडम देना चाहते है, लेकिन पुलिस ने आगे जाने नहीं दे रही है।’

अदानी और मोदी के रिश्ते की जांच हो

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे लोगों को प्रोस्ताहन दे रहे हैं। जिनकी प्रॉपर्टी कम थी। अब पीएम मोदी की कृपा से उनकी संपत्ति बढ़ गई है। मैं जानना चाहता हूं कि उनको पैसे कौन दे रहा है। उन्होंने कहा, ‘अदाणी और मोदी के बीच के रिश्ते की जांच होनी चाहिए।’

संसद में उठा मुद्दा

टीएमसी और एनसीपी ने इस मार्च से किनारा कर लिया। इसको लेकर संसद में हंगामा भी हुआ। हंगामे के कारण कार्यवाही स्थगित कर दी गई। कांग्रेस सांसद नासिर हुसैन ने कहा कि हम फिर इस मामले को सदन में उठाएंगे। इसके बाद विपक्षी दलों का प्रतिनिधिमंडल प्रवर्तन निदेशालय अधिकारियों से मुलाकात करेगा।

About rishi pandit

Check Also

थोक महंगाई दर दिसंबर महीने में बढ़कर 2.37 फीसदी पर पहुंची

नई दिल्ली दिसंबर माह में थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित थोक महंगाई दर बढ़कर 2.37 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *