Parliament bjp adamant on rahul gandhi apology ruckus in lok sabha and rajya sabha: digi desk/BHN/ नई दिल्ली/ राहुल गांधी के विदेश में दिए बयानों पर हंगामा जारी है। भाजपा इस बात पर अड़ी है कि कांग्रेस नेता को संसद में माफी मांगना चाहिए। बजट सत्र के दूसरे चरण के दूसरे दिन मंंगलवार को भी इस मुद्दे पर भारी हंगामा हुआ।
हंगामे के कारण लोकसभा में कोई काम नहीं हो पाया। सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।राज्यसभा में सबसे पहले ऑस्कर की जीत पर बधाई दी गई और इसे देश के लिए गर्व का क्षण बताया गया।सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में नितिन गडकरी, प्रह्वाद जोशी, अनुराग ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे।अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर हमला बोला और एक बार फिर मांग दोहराई कि विदेश में जाकर देश का अपमान करने के लिए राहुल गांधी को माफी मांगना चाहिए।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी के भाषण पर तीखा हमला बोला और कहा, राहुल ने देश का अपमान किया है। उन्हें संसद में माफी मांगनी चाहिए। इसके साथ ही अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘राहुल के दिमाग में पेगासस है।
भारत जोड़ो यात्रा निकालने वाले राहुल लंदन में करते हैं भारत तोड़ो की बात
इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भारतीयों और संसद को गाली देने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह भारत जोड़ो यात्रा निकालने के लिए कर्नाटक आते हैं और उधर लंदन में जाकर भारत तोड़ो की बात करते हैं।सोमवार को भाजपा की विजय संकल्प यात्रा के दौरान उन्होंने कई बार भगवान राम और हनुमान का नाम लिया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की जमकर प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने राज्य के लोगों से मई में होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी को फिर से सत्ता में लाने का आह्वान किया।