Sunday , November 24 2024
Breaking News

Panna: जुआरियों पर पुलिस की दबिश, नकदी, कट्टा, कारतूस सहित 50 लाख से अधिक की नगदी जप्त

पन्ना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ पुलिस ने होली के त्यौहार का फायदा उठाते हुए जुआ खेल रहे जुआडियों के कब्जे से 04 लाख 22 हजार रुपये नकद, 08 वाहन कीमती करीब 44 लाख रुपए, 22 नग मोबाईल कीमती करीब 2 लाख 20 हजार रुपये, एक देशी कट्टा कीमती करीब 10 हजार रूपए, कुल अनुमानित लगभग 50 लाख 52 हजार रूपए का जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है।पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना द्वारा पन्ना जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध रूप से जुआं, सट्टा, शराब परिवहन करने वाले आरोपितों के विरूद्ध कार्रवाई किेए जाने के निर्देश दिए गए थे। अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पवई को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पवई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हड़ा के आसपास, पवई कटनी जिले की सीमावर्ती क्षेत्र में जुंआ संचालित हो रहा है। सूचना की तस्दीक उपरांत सूचना सही पाए जाने पर मुखबिर सूचना को आधार मानकर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पवई सौरभ रत्नाकर के मार्गदर्शन व आसपास के थानो के पुलिस बल को मिलाकर पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा बताए स्थान ग्राम हड़ा के पास जाकर घेराबन्दी कर जुआं खेलते पाए गए 22 जुआडियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। पुलिस की छापामार कार्रवाई के दौरान एक आरोपित भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम द्वारा पीछा करते हुए घेराबंदी कर मझगुवां मोड़ के पास पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया। उक्त आरोपित व उसकी कार की तलाशी लिए जाने पर कार से एक 315 बोर का देशी कट्टा व 02 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए। आरोपितों के जुआ खेलने की फङ से नगद 4 लाख 22 हजार रूपए व 22 मोबाइल कीमती करीब 2, लाख 20 हजार रुपये एवं 08 वाहन कीमती अनुमानित लगभग 44 लाख रुपये का माल जब्त किया गया। इस प्रकार कुल मशरूका 50 लाख 52 हजार रुपये का जब्त किया गया। पुलिस द्वारा जुआडियो के विरुध्द जुआं एक्ट व आर्म्स एक्ट के तहत थाना पवई मे पृथक-पृथक कार्रवाई कर अपराध क्र. 69/23 एवं अपराध क्र. 72/23 का कायम कर विवेचना मे लिया गया है।

सराहनीय योगदान

जुआं फड़ पर दबिश की कार्रवाई में थाना प्रभारी सुनवानी उप निरीक्षक जगमोहन सिहं, सहायक उप निरीक्षक जगदीश सिहं , रंजीत कुजूर, सायबर सेल से प्रधान आरक्षक नीरज रैकवार, मोहन मौर्य, अजयमिश्रा अमृत तोमर,विश्वनाथ, गनेश सिंह, मुकेश शर्मा, अनिल गर्ग, आरक्षक रंजीत सिंह, श्यामसुन्दर व सायबर सेल पन्ना का सराहनीय योगदान रहा है । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

About rishi pandit

Check Also

घूरा विद्यालय में विधायक अरविन्द्र पटैरिया ने छात्र छात्राओं को वितरण की साइकिल

बमीठा. राजनगर विधायक अरविन्द्र पटैरिया ने शा उ मा विद्यालय में छात्र छात्राओं को साइकिलें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *