छतरपुर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सिविल लाइन थाना पुलिस की टीम पर पथराव कर जानलेवा हमला करने वाले मुख्य आरोपी दीपक उर्फ दीपू जाटव के हौसले पुलिस और प्रशासन ने ध्वस्त कर दिए। गुरुवार सुबह पुलिस और प्रशासन की ओर से बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी का सटई रोड छुई खदान स्थित मकान को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। इसके साथ ही पुलिस और प्रशासन ने बीएसएनएल कालोनी के पास आयकर विभाग की पांच एकड़ जमीन को भी मुक्त कराया है। यहां अतिक्रमणकारी गोशाला बनाकर जमीन पर कब्जा किए था। सिविल लाइन थाना पुलिस ने हमले में शामिल दो महिलाओं सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। दो आरोपी फरार हैं।
पुलिस प्रशासन ने ऐसे हौसले किए पस्त
पुलिस और प्रशासन की टीमें सुबह सटई रोड छुई खदान के पास अपराधी दीपक उर्फ दीपू जाटव के बाहर पहुंच गई थी। यह वही घर था, जिसकी छत से दो दिन पहले पुलिस टीम पर पथराव कर जानलेवा हमला किया गया था। हमले में घायल एक हवलदार बुद्ध सिंह राजावत जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में यहां नपा की जेसीबी मंगवाई गई। जेसीबी चालक ने अधिकारियों का इशारा मिलते ही मकान को ढहना शुरू कर दिया था। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान कोई भी विरोध करने नहीं आया। कुछ ही देर में देखते ही देखते अपराधी का मकान जमींदोज हो गया।
पुलिस टीम के साथ यह हुई थी वारदात
27 फरवरी की रात सिविल लाइन थाने की पुलिस टीम सटई रोड पर छुई खदान के पास अपराधी दीपक उर्फ दीपू जाटव को पकड़ने गई थी। दीपू को गिरफ्तार करने पर स्वजन ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया था। हमले में सिविल लाइन थाने के हवलदार बुद्ध सिंह राजावत, रावेंद्र मिश्रा और प्रदीप तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आरोपित दीपू को छुड़ा लिया गया था। इस हमले में तीनों को रात में ही जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। यहां से बुद्व सिंह को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है। पुलिस ने दीपू सहित छह आरोपितों पर केस दर्ज किया था। सिविल लाइन थाना पुलिस ने वारदात में आरोपी रामसखी पत्नी जीतेन्द्र जाटव, रितू पत्नी दीपू जाटव, रोहित पुत्र सुंदर जाटव और जीतेन्द्र पुत्र हरी जाटव को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी दीपू जाटव और एक अन्य आरोपी फरार है।
बीएसएनएल कालोनी में भी गरजी जेसीबी
बीआरोपित दीपू जाटव के घर को जमींदोज करने के बाद पुलिस, प्रशासन और नपा की ओर से बीएसएनएल कालोनी स्थित अतिक्रमण पर कार्रवाई शुरू की गई। बताया गया है कि यहां कमल कुमार ने आयकर विभाग की पांच एकड़ जमीन पर अतिक्रमण किया था। गोशाला बनाकर जमीन पर कब्जा किया गया था। यहां भी प्रशासन, पुलिस और नपा की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण को ढहा दिया है।
एसपी, एडीएम और एएसपी ने निकाला फ्लैग मार्च
बुल्डोजर कार्रवाई के बाद एसपी सचिन शर्मा, एडीएम नम:शिवाय अरजरिया, एएसपी विक्रम सिंह, एसडीएम विनय द्विवेदी ने पुलिस जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला। शहर के छत्रसाल चौराहा से महलों, नया बाजार होते हुए बाजार के मुख्य मार्गों से सायरन बजाते हुए पुलिस के वाहन निकाले गए। फ्लैग मार्च में एसपी, एडीएम और एएसपी आगे-आगे चले। आगामी दिनों में त्योहारों को देखते हुए फ्लैगमार्च निकाला गया है।