Vidhi upaaye vastu tips when fulfilled dream of your new home keep these things in mind before shifting: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ अपने घर का सपना सबके लिए खास होता है। जब ये पूरा हो जाए, तो लगता है जीवन में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली हो। लेकिन नया निवास स्थान आपके जीवन पर नकारात्मक या सकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। इसलिए यदि आप अपने नए घर में शिफ्ट करनेवाले हैं, तो वास्तु के कुछ नियमों का ध्यान जरुर रखें। नये घर में प्रवेश से पहले कुछ आसान से वास्तु उपायों से आपका घर स्वर्ग जैसा सुखमय और शांतिपूर्ण हो सकता है। आईये आपके बतायें किन बातों का ध्यान रखने से आपका नये घर आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकता है।
इन बातों का रखें ध्यान
मुख्य द्वार
घर में सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करने के लिए घर का एंट्रेंस उत्तर, उत्तर पूर्व या पूर्व दिशा में होना चाहिए।
किचन
किचन घर की आग्नेय दिशा यानी दक्षिण-पूर्व की ओर होना चाहिए। वहीं खाना बनाते समय अपना मुख पूर्व दिशा की ओर रखें।
बेडरूम
आपका मुख्य बेडरूम दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम या पश्चिम दिशा में स्थित होना चाहिए। वहीं पलंग का सिरहाना दक्षिण या पूर्व दिशा में रखना चाहिए और पलंग को घर की बीम के नीचे नहीं रखना चाहिए।
बाथरूम
बाथरूम और टॉयलेट घर के उत्तर-पश्चिम या दक्षिण-पूर्व दिशा में स्थित होने चाहिए। सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह को बनाए रखने के लिए बाथरूम और टॉयलेट को साफ और हवादार रखना चाहिए।
पूजा रूम
यदि आप घर में पूजा रूम बनाने की योजना बना रहे हैं, तो यह उत्तर पूर्व या पूर्व दिशा में स्थित होना चाहिए। सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए पूजा रूम को साफ और खाली रखना चाहिए।
सीढ़ी
सीढ़ी घर के दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम या उत्तर-पश्चिम दिशा में स्थित होनी चाहिए। सीढ़ियों को घर के केंद्र में न रखें क्योंकि यह ऊर्जा प्रवाह को रोक सकती है।