Friday , July 4 2025
Breaking News

Crime: छोटे भाई ने सिलबट्टा मारकर की बड़े भाई की हत्या, मृतक के नशे में विवाद करने से नाराज था आरोपी

Bhilai crime news younger brother killed elder brother by grinding stone accused was angry with drunken braw: digi desk/BHNl/भिलाई/ दुर्ग के शंकर नगर में एक युवक ने अपने ही बड़े भाई की हत्या कर दी। आरोपी ने अपने बड़े बाई के सिर पर सिलबट्टे से वार कर उसे मौत के घाट उतारा और मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी लगते ही मोहन नगर पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात के चार घंटे बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना मंगलवार के शाम की है। पुलिस ने शव को चीरघर में रखवा दिया है। मामले में हत्या की धारा के तहत प्राथमिकी कर जांच शुरू की गई है। इस मामले में मोहन नगर टीआइ विपिन रंगारी का कहना है कि मृतक के छोटे भाई विनय प्रताप सिंह के खिलाफ हत्या की धारा के तहत प्राथमिकी की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मृतक के नशे में विवाद करने से परेशान था

पुलिस ने बताया कि शंकर नगर दुर्ग निवासी आरोपी विनय प्रताप सिंह ने अपने बड़े भाई विश्वजीत सिंह (38) की हत्या कर दी। मंगलवार की शाम को करीब चार बजे उसने अपने भाई के सिर पर सिलबट्टे से वार कर दिया। वो गंभीर रूप से घायल हो गया तो आरोपी वहां से फरार हो गया। घटना में विश्वजीत के सिर पर गंभीर चोट लगी और उसकी मौके पर मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक विश्वजीत सिंह शराब पीने का आदी था और नशे में अपने माता पिता से विवाद करता था। इसी बात से आरोपी नाराज रहता था, जिसके चलते उसने अपने भाई की हत्या की है।

जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी विनय प्रताप सिंह ने मंगलवार की भोर में चार बजे अपने मंझले भाई विवेक सिंह से भी मारपीट की थी। आरोपी ने भोर में अपने मंझले भाई को हाथ मुक्के से मारा था। मृतक विश्वजीत सिंह आटो चलाने का काम करता था। वहीं मंझला भाई विवेक भी ई रिक्शा चलाता था। वे लोग शंकर नगर में बुद्ध कुटी के पास अपने पिता कोमल प्रताप सिंह और मां सविता ठाकुर के साथ रहते थे। रात करीब आठ बजे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

बीई पास है आरोपित, जगदलपुर में चलाता था कोचिंग

आरोपी विनय प्रताप सिंह बीई पास इंजीनियर है। वो जगदलपुर में इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की कोचिंग चलाता था। कोरोना काल में कोचिंग बंद होने के कारण वो दुर्ग आ गया था और यहीं रहता था। यह भी बताया जा रहा है कि कोचिंग बंद होने के बाद से वो काफी ज्यादा परेशान रहने लगा था और हर छोटी-छोटी बात पर आक्रोशित हो जाता था।

About rishi pandit

Check Also

स्टॉप डायरिया 2025 अभियान के तहत ग्राम चांटी में जनजागरूकता कार्यक्रम किया गया आयोजित

स्टॉप डायरिया 2025 अभियान के तहत ग्राम चांटी में जनजागरूकता कार्यक्रम किया गया आयोजित ग्रामीणों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *