मैहर में मां शारदा के दर्शन एवं सतना में शबरी जयंती और मेडीकल कॉलेज लोकार्पण कार्यक्रम में होंगे शामिल
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ भारत सरकार के केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 24 फरवरी को सतना जिले के प्रवास पर आयेंगे और यहां आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह के निर्धारित कार्यक्रमानुसार 24 फरवरी की दोपहर एक बजे हेलीकॉप्टर से मैहर पहुंचकर मां शारदा देवी मंदिर में दर्शन एवं पूजा करेंगे। गृह मंत्री अपरान्ह मैहर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर सतना एयरपोर्ट आयेंगे और यहां सवा तीन बजे हवाई पट्टी के बगल में आयोजित शबरी माता जन्म जयंती अवसर पर कोल जनजाति महाकुंभ के कार्यक्रम में शामिल होंगे। गृह मंत्री सायं 5ः15 बजे हेलीकॉप्टर से सतना मेडीकल कॉलेज कैम्पस पहुंचेंगे और नवनिर्मित मेडीकल कॉलेज का उद्घाटन करने के बाद कैम्पस में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। मेडीकल कॉलेज के कार्यक्रम के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सतना में रात्रि विश्राम करेंगे। दूसरे दिन 25 फरवरी को प्रातः 10 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सतना से हेलीकॉप्टर द्वारा खजुराहो के लिये प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान का सतना आगमन आज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 24 फरवरी को सतना आयेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान सतना में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री भारत सरकार अमित शाह के साथ यहां आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री चौहान 24 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ खजुराहो एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर एक बजे मैहर हेलीपैड पर पहुंचेंगे। मैहर के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से एयर स्ट्रिप सतना आयेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान अपरान्ह 3ः15 बजे हवाई पट्टी के समीप आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह के साथ मेडीकल कॉलेज कैम्पस पहुंचेंगे और शाम 5ः15 बजे मेडीकल कॉलेज के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान रात्रि विश्राम सतना में करने के पश्चात दूसरे दिन 25 फरवरी की प्रातः 10 बजे केंद्रीय गृह मंत्री जी के साथ हेलीकॉटर से खजुराहो के लिये प्रस्थान करेंगे।
गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा आज सतना आयेंगे
प्रदेश के गृह, जेल एवं विधि विधायी कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा 24 फरवरी को प्रातः 9ः40 बजे रीवा एक्सप्रेस से सतना पहुंचेंगे और सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे। गृह मंत्री डॉ मिश्रा अपरान्ह 3 बजे से केंद्रीय गृह मंत्री के मुख्यातिथ्य में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल रहेंगे।
जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह आज शबरी जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगी
प्रदेश की जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह 24 फरवरी को दोपहर 2 बजे हवाई पट्टी सतना में आयोजित शबरी जयंती पर आयोजित कोल समाज के सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगी। इसके उपरांत उमरिया के लिये प्रस्थान करेंगी।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग सतना जिले के दो दिवसीय प्रवास पर आयेंगे
प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग 24 और 25 फरवरी को सतना जिले के प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार मंत्री सारंग 24 फरवरी की सुबह 5ः38 बजे रेवांचल एक्सप्रेस से मैहर पहुंचकर सर्किट हाउस मैहर में विश्राम करेंगे। इसके उपरांत प्रातः 8ः30 बजे मां शारदा देवी मंदिर पहुंचकर मां शारदा के दर्शन एवं पूजन करेंगें। मंत्री श्री सारंग प्रातः 10 बजे मैहर से प्रस्थान कर 10ः30 बजे सतना पहुंचेंगे। दोपहर 12ः30 बजे सतना मेडीकल कॉलेज में कॉलेज के लोकार्पण कार्यक्रम के संबंध में समीक्षा बैठक लेंगे।
मंत्री श्री सारंग सायं 5 बजे मेडीकल कॉलेज के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके उपरांत सायं 6ः45 बजे ओम होटल सतना के लिये रवाना होंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। प्रवास के दूसरे दिन मंत्री श्री सारंग प्रातः 11 बजे सतना से सड़क मार्ग द्वारा बल्देवगढ़ (टीकमगढ़) के लिये रवाना होंगे।
राज्यमंत्री श्री पटेल आज मैहर में केंद्रीय गृह मंत्री का स्वागत करेंगे
प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल 24 फरवरी को सतना जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार राज्यमंत्री श्री पटेल प्रातः 11 बजे अमरपाटन से मैहर के लिये प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12ः55 बजे हेलीपैड मैहर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत करेंगे। राज्यमंत्री श्री पटेल दोपहर 2ः30 बजे मैत्रीबाग हवाई पट्टी मैदान सतना में शबरी जयंती के अवसर पर आयोजित कोल जनजाति महाकुंभ में शामिल होंगे। इसके उपरांत शाम 5 बजे नवनिर्मित मेडीकल कॉलेज सतना के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। राज्यमंत्री श्री पटेल रात्रि 10 बजे सतना से अमरपाटन के लिये प्रस्थान करेंगे।