Tuesday , May 14 2024
Breaking News

Satna : जबलपुर के 17 चिकित्सक सतना मेडिकल कालेज में देंगे सेवाएं

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कालेज अस्पताल के 17 डाक्टरों को सतना मेडिकल कालेज में भेजा गया है। स्थानांतरित डाक्टरों को जल्द से जल्द नवीन पदस्थापना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। सतना मेडिकल कालेज के लिए डाक्टरों के तबादले न सिर्फ जबलपुर बल्कि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, सतना, रीवा, सागर व विदिशा मेडिकल कालेजों से भी किए गए हैं। बताया जाता है कि सतना में हाल ही में मेडिकल कालेज अस्पताल शुरू किया गया है। जिसका लोकार्पण 24 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। स्थानांतरित चिकित्सकों को 20 फरवरी तक पदस्थापना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कालेज अस्पताल से शरीर रचना विभाग के प्राध्यापक डा. गौतम कुमार, फार्माकोलाजी विभाग से सीनियर रेसीडेंट डा. आकांक्षा जैन, माइक्रोबायोलाजी विभाग में सहायक प्राध्यापक डा. अखिलेश श्रीवास्तव, जनरल मेडिसिन विभाग की मनोनीत सहायक प्राध्यापक डा. प्रियंका कुकरेले, सहायक प्राध्यापक डा. नीरज जैन व डा. अनुमति बेहोर, जनरल सर्जरी विभाग में सहायक प्राध्यापक डा. योगेंद्र वाधवा, सहायक प्राध्यापक डा. अजय दादोरिया, अस्थि रोग विभाग के मनोनीत सहायक प्राध्यापक डा. राजेश कुमार तुरकर, नेत्र रोग विभाग में सहायक प्राध्यापक डा. अर्चना सिंह, निश्चेतना विभाग में सहायक प्राध्यापक डा. अश्विन ब्यौहार व सहायक प्राध्यापक डा. शैलेंद्र नेमा शामिल हैं।

About rishi pandit

Check Also

मतदानकर्मियों को लेकर लौट रही बस का हुआ हादसा, होमगार्ड जवान की मौत, 9 घायल

मंदसौर मंदसौर में मतदानकर्मियों की बस खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में होम गार्ड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *