Thursday , January 16 2025
Breaking News

George Soros: अमेरिकी उद्योगपति जॉर्ज सोरोस ने भारत और मोदी के खिलाफ उगला जहर

George soros american industrialist comment against india and narendra modi smriti irani replied know who is this person: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ अमेरिका के अरबपति निवेशक जॉर्ज सोरोस के भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए गए बयान के बाद बवाल मच गया है। भारत सरकार ने जॉर्ज सोरोस के बयान का पुरजोर विरोध करते हुए अपील की है कि हर भारतवासी इसका जवाब दे।

What George Soros said on India And PM Modi

सोरोस ने 16 फरवरी 2023 को जर्मनी में म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन से पहले टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ म्यूनिख (TUM) में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। यहां उन्होंने भारत, पीएम मोदी और हालिया गौतम अडानी मुद्दे पर टिप्पणी की।बकौल सोरोस, भारतीय व्यवसायी गौतम अडानी के हालिया संकट से ‘भारत में लोकतांत्रिक पुनरुत्थान’ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘सवालों का जवाब देना’ होगा।सोरोस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर क्रोनी कैपिटलिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। दावा किया है उनके भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी से मधुर संबंध हैं। उसने कहा, मोदी और अडानी करीबी सहयोगी हैं। उनका भाग्य आपस में जुड़ा हुआ है।

स्मृति ईरानी का जवाब

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सोरोस की कही बातों पर पलटवार किया। स्मृति ने कहा, आज देश की जनता को एक नागरिक होने के नाते मैं यह आह्वान करना चाहती हूं कि एक विदेशी ताकत जिसके केंद्र में हैं एक व्यक्ति जिनका नाम है जॉर्ज सोरोस… उन्होंने ऐलान किया है कि वो हिंदुस्तान के लोकतांत्रिक ढांचे पर चोट करेंगे..

उन्होंने ऐलान किया है कि वो प्रधानमंत्री मोदी को अपने वार का मुख्य बिंदु बनाएंगे… उन्होंने ऐलान किया है कि वो हिंदुस्तान में अपनी विदेशी ताकत के अंतर्गत एक ऐसी व्यवस्था बनाएंगे जो हिंदुस्तान नहीं बल्कि उनके हितों का संरक्षण करेगी।जॉर्ज सोरोस का यह ऐलान कि वो हिंदुस्तान में मोदी को झुका देंगे, हिंदुस्तान की लोकतांत्रिक तरीके से चुनी सरकार को ध्वस्त करेंगे उसका मुंहतोड़ जवाब हर हिंदुस्तानी को देना चाहिए।

About rishi pandit

Check Also

इजरायल बना रहा आग के खिलाफ डिफेंस सिस्टम, आयरन डोम की तरह काम करेगा फायर डोम

यरुशलम  एक चिंगारी से भड़की आग किसी बम या मिसाइल से ज्यादा खतरनाक हो सकती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *