कटनी, भास्कर हिंदी न्यूज़/ खनिज कारोबारी सुमित अग्रवाल के आफिस, बंगले सहित खदानों में आयकर विभाग की टीम दबिश देकर जांच कर रही है। इनकम टैक्स विभाग की टीम ने जयपुर और उदयपुर में जेपी अग्रवाल के बंगले पर जांच की थी। जिसके बाद गुरुवार को जिले के निवासी जेपी अग्रवाल के भतीजे सुमित अग्रवाल के बंगले व कार्यालय पर विभाग ने छापेमार कार्रवाई की है। सुमित अग्रवाल ओजस्वी मार्बल और पेसिफिक मार्बल में पार्टनर हैं।
विभाग के अधिकारियों ने सुमित आग्रवाल की ओजस्वी मार्बल और पेसिफिक खदान सहित पीरबाबा स्थित बंगले और बरगवां के पास आफिस में जांच शुरू की है। अधिकारी दस्तावेज व लेन देन की जांच कर रहे हैं। इसके अलावा आयकर विभाग की एक टीम प्रदीप मित्तल के बरगवां स्थित कार्यालय भी पहुंची है। अधिकारियों के अनुसार उन्हें पेसिफिक आयरन में जांच करने भेज गया है जबकि कार्यालय में बालाजी मार्बल का बोर्ड लगा है। फिलहाल कार्यालय बंंद है और मित्तल को सूचना दी गई है। जांच के बाद सामने आएगा कि सुमित की फर्म के मामले में प्रदीप मित्तल की क्या भूमिका है। अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई जयपुर के अधिकारियों की अगुवाई में की जा रही और टीम में जबलपुर सहित अन्य स्थानों की टीम भी शामिल हैं।