Wednesday , May 8 2024
Breaking News

Singrauli: पिता को हाथ ठेले पर लिटाकर जिला अस्पताल पहुंचा बेटा, वीडियो में देखिये MP की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं का हाल

सिंगरौली,भास्कर हिंदी न्यूज़/ पिता गंभीर रूप से बीमार था। स्वजन एंबुलेंस का इंतजार कर रहे थे। जब समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंची तो सात वर्ष का बेटा पिता को ठेले पर लिटाकर घर सेे महज तीन किलोमीटर दूर जिला अस्पताल पहुंच गया। वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। एडीएम डीपी वर्मन ने जांच के आदेश दिए हैं।

बता दें कि शुक्रवार की दोपहर 87 वर्षीय दीनदयाल शाह के पैर में तकलीफ हुई। जिसे जांच कराने के लिए जिला अस्पताल जाना था। जब उसे एंबुलेंस नहीं मिली तो वह हाथ ठेले पर लेकर जिला अस्पताल पहुंच गया। जिसे भर्ती कराया गया है। शनिवार को इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ। एडीएम के आदेश बात सीएमएचओ ने सिविल सर्जन ओपी झा को जांच के निर्देश दिए। आनन-फानन में बारीकी से जांच की गई। जांच के दौरान मिला की स्वजन जल्दी बाजी में लेकर उसे जिला अस्पताल पहुंच गए थे। इनने एंबुलेंस नहीं मंगाई गई।

इन बिंदुओं पर की गई जांच

डाक्टर एनके जैन सीएमएचओ ने बताया कि जांच में मरीज परिवार के स्वजन से बातचीत की गई है। इतना ही नहीं उनका वीडियो भी बनाया गया। एंबुलेंस चालक के कॉल डिटेल भी देखे गए। जिसमें पता चला कि इनके द्वारा एंबुलेंस को सूचना नहीं दी गई थी। इनके घर में खुद का हाथ ठेला ऐसे में वह इलाज कराने के लिए आसानी से जिला अस्पताल पहुंच गए। मरीज का इलाज पहले से चल रहा है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: बाल विवाह करने पर होगी सजा और जुर्माना

बाल विवाह की सूचना कंट्रोल रुम के दूरभाश 07672-494353 पर दे सकते हैं नागरिक सतना,भास्कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *