11 फरवरी 2023 का दैनिक पंचांग: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है। पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है। पंचांग मुख्य रूप से पांच अंगों से मिलकर बना होता है। ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण है। यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदूमास एवं पक्ष आदि की जानकारी देते हैं। आइए जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय।
तिथि | पंचमी : | 09:08 तक |
नक्षत्र | चित्रा | 25:40 तक |
करण | तैतिल गर | 09:08 तक 21:31 तक |
पक्ष | कृष्ण | |
वार | शनिवार | |
योग | शूल | 16:22 तक |
सूर्योदय | 07:03 | |
सूर्यास्त | 18:07 | |
चंद्रमा | तुला | 13:02 तक |
राहुकाल | 09:49 −11:12 | |
विक्रमी संवत् | 2079 | |
शक सम्वत | 1944 | |
मास | फाल्गुन | |
शुभ मुहूर्त | अभिजीत | 12:13-12:57 तक |
“राशिफल”
मेष – आज का दिन अच्छा रहने वाला है. आज आपके रुके हुए काम पूरे होंगे. आज आप किसी नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं, जिसका फायदा आपको भविष्य में जरुर मिलेगा.
वृषभ– आज कोई खास काम या आकर्षक योजना आपको सारा दिन घेरे रहेगी. आपका सारा दिन इसके बारे में सोचने में ही निकल जाएगा. इसे पूरा करने में आप अपनी सारी मेहनत लगा देंगे. मन के अनुकूल यात्रा करें लाभ मिलेगा
.मिथुन– आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं. आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे. अपना क़ीमती वक़्त अपने बच्चों के साथ गुज़ारें. यह सबसे बेहतर मरहम है. वे कभी न ख़त्म होने वाली ख़ुशियों का स्रोत साबित होंगे.
कर्क – आज का दिन ठीक-ठाक रहने वाला है. व्यापार में थोड़ी सी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आपके बच्चे आपके व्यापार में पूरा सपोर्ट करेंगे. ऑफिस में किसी काम को लेकर जल्दबाजी करने से आपको हानि हो सकती है, इसलिए धैर्य के साथ काम करें.
सिंह– आज आप क्रोध के अतिरेक से बचें. धैर्यशीलता में कमी आएगी. नौकरी में अफसरों से मतभेद हो सकते हैं. खुद को किसी रचनात्मक काम में लगाएँ. कार्य को लेकर विवाद हो सकता है. कार्यक्षेत्र में परिवर्तन संभव है. सेहत जीवनसाथी को चिंतित करेगी.
कन्या– परिवार वालों के साथ आपका रुख़ा बर्ताव घर का माहौल तनावपूर्ण बना सकता है. आपको दूसरों के साथ वैसा ही व्यवहार करना चाहिए, जैसा आप दूसरों से अपने लिए चाहते हैं. जल्दबाज़ी में निवेश न करें- अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है.
तुला– आज के दिन मन में नए नए विचार आ सकते है. जिससे आज आप कोई नयी क्रिएटिविटी कर सकते है. राजनैतिक के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है. आपके सिनियर्स आपके काम को लेकर आपकी तारीफ कर सकते है.
वृश्चिक– आज दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा. दफ्तर के कामकाज में ज्यादा व्यस्तता के चलते अपने जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता तनावपूर्ण हो सकता है. आपका जीवनसाथी रोजाना की जरूरतों को पूरा करने से अपने हाथ पीछे खींच सकता है, जिसके चलते आपका मन उदास होने की संभावना है.
धनु– आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा. आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत है. आप सभी पारिवारिक कर्ज़े ख़त्म करने में क़ामयाब रहेंगे
मकर– आज का दिन आपके लिये अच्छे परिणाम लेकर आएगा. यह परिणाम व्यवसाय से जुड़ा हो सकता है. आज किसी नये व्यवसाय में पैसा लगाने से आपको दोगुना धनलाभ हो सकता है. आज कोर्ट-कचहरी के मामले से दूर रहें तो आपके लिए अच्छा होगा.
कुंभ– आज निर्धारित कार्य संम्पन न होने की वजह से निराशा बनी रहेगी. खर्च भी बढ़ेगा. वाहन से सावधान रहे चोट भी लग सकती है. परिवार में हर्षोल्लास का वातावरण बना रहेगा. आपकी अतिरिक्त काम करने की क्षमता उन लोगों को चौंका देगी, जिनका प्रदर्शन आपसे कमतर है.
मीन– रुपये-पैसे के हालात और उससे जुड़ी समस्याएँ तनाव का कारण साबित हो सकती हैं. हर निवेश को सावधानीपूर्वक अंजाम दें और ग़ैर-ज़रूरी नुक़सान से बचने के लिए उचित सलाह लेने में न हिचकिचाएँ. शाम का ज़्यादातर समय मेहमानों के साथ गुज़रेगा.