Indore News, इंदौर/ पीपल्यापाला रीजनल पार्क मुक्तिधाम में अस्थियां बदलने की अजीबोगरीब घटना से हड़कंप मच गया। खरगोन का एक परिवार गफलत में इंदौर के महादेव नगर स्थित परिवार की मृत बुजुर्ग महिला की अस्थियां ले गया। जब इंदौर के परिवार के पोते और अन्य लोग अस्थियां लेने श्मशान पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि खरगोन का परिवार उनकी दादी की अस्थियां पहले ही ले जा चुका है। यह सुनकर संबंधित पक्ष बिफर गया।
बाद में सोमवार को दोनों पक्षों को श्मशान घाट में बुलाकर आमना-सामना करवाकर समझौता करवाया गया। कर्मचारियों के अनुसार पांच दिसंबर को सेलवान परिवार की दादी कड़वीबाई का अंतिम संस्कार 11 नंबर प्लेटफॉर्म पर किया गया था। सोमवार को स्वजन अस्थियां लेने मुक्तिधाम पहुंचे, तो देखा कि जहां दादी का क्रियाकर्म किया था, वहां तो सफाई हो गई है। घबराए स्वजन मुक्तिधाम ऑफिस पहुंचे और पूछताछ हुई तो पता चला कि रविवार को कुछ लोग आए थे, वे अस्थियां लेकर जा चुके हैं। इस पर सेलवान परिवार ने इंकार किया। तब सभी को समझ आया कि अस्थियां कोई परिवार ले गया है। इस पर कुछ लोगों ने वहां हंगामा कर दिया और मुक्तिधाम प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए। ट्रस्ट पदाधिकारियों को भी इस संबंध में शिकायत की गई।