CG, kanker road accident truck collides with auto full of school children seven children died on spot: digi desk/BHN/कांकेर/ कोरर में सड़क दुर्घटना में सभी सात स्कूली बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है। बता दें स्कूली बच्चों से भरी आटो को ट्रक ने टक्कर मारी दी। जानकारी के मुताबिक आटो में आठ बच्चे सवार थे। इस दुर्घटना में आटो में सवार सात बच्चों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक बच्चे और ड्राइवर को गंभीर स्थिति में रायपुर रेफर किया गया है। फिलहाल इस दुर्घटना की छानबीन की जा रही है।
बता दें, कोरर थाना अंतर्गत ग्राम कोकानपुर में संचालित निजी स्कूल बीएनएम डिजिटल पब्लिक स्कूल के बच्चें है। मिली जानकारी के अनुसार कांकेर के कोरर थाना अंतर्गत स्कूल की छुट्टी होने के बाद आठ बच्चे एक निजी आटो में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। इस दौरान आयुष केंद्र कोरर के पास भानुप्रतापपुर मार्ग में चिलहटी मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने आटो को अपने चपेट में ले लिया। तेज रफ्तार ट्रक ने आटो को जोरदार टक्कर मार दी। घटना इतनी भयावह थी कि आटो के परखच्चे उड़ गए। वहीं ट्रक के आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है। घटना स्थल पर ही सात बच्चों की मौके पर मौत हो गई। इस घटना में एक बच्चे और आटो ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
सीएम ने बच्चों की मौत पर जताया दुख
सीएम ने सड़क हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि कांकेर जिला के कोरर चिलहटी चौक पर आटो और ट्रक की टक्कर से दुर्घटना में 5 स्कूली बच्चों की आकस्मिक मौत का समाचार बेहद दुखद है। 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर मुमकिन मदद दी जा रही है। ईश्वर परिवारजनों को हिम्मत दे। प्रशासन को हर संभव मदद के निर्देश दिए गए हैं।