सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ बीते दिन स्पोर्ट फर्स्ट मैगजीन द्वारा क्रिकेट के सफल कोच एरिल एंथोनी का सम्मान हुआ । कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी ईश्वर पाण्डेय उपस्थित रहें । स्थानीय यैलो चिल्ली होटल में 5 फरवरी को सायंकाल छः बजे विंध्य क्रिकेट के सफल कोच एरिल एंथोनी का राष्ट्र गौरव के सम्मान कार्यक्रम किया गया। मैगजीन के सम्पादक समूह के सदस्य शेखर सिंह बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त सम्मान समारोह में एरिल एंथोनी की कोचिंग से राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी ईश्वर पाण्डेय,कुलदीप सेन, महिला खिलाड़ी नुसरत परवीन,पूजा वस्तकार है। जबकि प्रादेशिक स्तर के भी कई खिलाड़ी उच्च स्तर तक पहुंच चुके है इस उपलब्धि की जानकारी के साथ उनके द्वारा प्रसक्षित पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी ईश्वर पाण्डे ने कहा कि रीवा के कोच एरिल एंथोनी जी ने मुझे उस मुकाम तक पहुंचाने में जो किया उसको व्यक्त करने के लिए शब्द कम पड़ जायेंगे । रीवा संभाग क्रिकेट के ज्वाइन सेक्रेटरी अरुण शुक्ला ने पुरानी अनुभूतियों को याद करते हुए एरिल एंथोनी जी की उपलब्धियों को सराहा। हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने क्रिकेट को बढ़ाने हेतु संकल्प लिया। समाजसेवी बी एल यादव निराला ने एरिल सहित राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचे ईश्वर पांडे की तारीफ की।
पूर्व खिलाड़ी रीवा के प्रभाकर सिंह ने क्रिकेट की तारीफ करते हुए खेल में रुचि जगाए रखने हेतु एरिल की तारीफ की । राजेश शुक्ला ने सतना क्रिकेट में हीनता से व्यथित होकर एरिल एंथोनी की कोचिंग की तारीफ करते हुए क्रिकेट को आगे बढ़ाए रखने के लिए हर तरह का प्रयास करने का संकल्प लिया। समाजसेवी मनीष तिवारी ने एरिल एंथोनी जी को द्रोणाचार्य पुरस्कार प्रदाय करने करने की पहल पर पत्रिका समूह को धन्यवाद दिया। AKS यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर अनंत सोनी ने अपने मुख्य आतिथ्य उद्बोधन में कहा की क्रिकेट के लिए हर संभव मदद करने के लिए मैं तैयार रहूंगा। विव्रांत कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर विभीर राणा ने एरिल एंथोनी की तारीफ करते हुए अपने समय के कोच के अनुभव को साझा किया और अपनी कंपनी द्वारा बनाई स्पोर्ट ड्रिंक का जिक्र करते हुए इसकी महत्त्वता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस ड्रिंक में जिक सहित ऐसे मिनिरल्स समहित है जो खेल की थकान को तुरंत ठीक करते है और एनर्जी प्रदान करते है। इम्यूनिटी बूस्टर का भी काम ये ड्रिंक करती है। अन्त में एरिल एंथोनी ने क्रिकेट की विधा को बारीकियों से समझाते हुए कहा कि कोच का महत्व तब और अधिक हो जाता है जब खिलाड़ी पूरी शिद्दत के साथ मेहनत करते हुए बताए हुए रास्ते पर ईमानदारी से चलता है सफल हुए खिलाड़ी और नवागत बच्चो की मेहनत और रंग लाती है । अन्त में ईश्वर पाण्डेय ने स्पोर्ट फर्स्ट द्वारा बनाई गई खिलाड़ियों के लिए ज़िंक युक्त एनर्जी ड्रिंक को पीकर सराहना की। उक्त कार्यक्रम का संचालन श्रेयषी सिंह परिहार ने किया । मैगजीन के श्री बघेल ने बताया की परदे के पीछे खेल को सफल अंजाम तक पहुंचाने वाली हस्तियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से हमारी टीम ने इस कार्यक्रम की पहल की ताकि आने वाले समय में सफल कोच की महत्वता को करीब से समझने में आसानी हो।