
EDs big action in saradha case assets worth more than 6 crores of 4 people including nalini chidambaram seized: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ बहुचर्चित सारधा घोटाले में आज फिर एक ताजा अपडेट है। अभी तक इस मामले में सीबीआई जांच कर रही थी लेकिन अब ईडी ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। ताजा खबर यह है कि ईडी ने सारधा चिटफंड घोटाले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम समेत चार लोगों की छह करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है। ईडी ने एक बयान में कहा कि मनी लांड्रिग अधिनियम (पीएमएलए) के तहत 3.30 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और तीन करोड़ रुपये की अचल संपत्ति कुर्क करने का अस्थायी आदेश जारी किया गया है।
इन संपत्तियों पर सारधा समूह और अन्य लोगों का स्वामित्व था, जो समूह द्वारा अर्जित अपराधिक संपत्ति के लाभार्थी थे। अन्य जिन तीन लोगों की संपत्ति जब्त की गई है इन लाभार्थियों में नलिनी चिदंबरम, देवव्रत सरकार (ईस्ट बंगाल क्लब के अधिकारी), देबेंद्रनाथ बिस्वास (पूर्व आईपीएस अधिकारी एवं पूर्व माकपा विधायक) और असम के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दत्ता के स्वामित्व में रही अनुभूति प्रिटर एंड पब्लिकेशंस शामिल हैं।
क्या है यह मामला
मनी लांड्रिग का मामला 2013 तक पश्चिम बंगाल, असम और ओडिशा में सारधा समूह द्वारा कथित चिट फंड घोटाले से संबंधित है। ईडी के बयान में यह भी कहा गया है कि सारधा समूह ने बाजार से 2,459 करोड़ रुपये की उगाही की थी। उसमें से समूह के मुखिया सुदीप्त सेन निवेशकों को 1,983 करोड़ रुपये नहीं लौटा सके। ईडी ने इस मामले में अब तक 600 करोड़ की संपत्ति जब्त की है।
100 करोड़ के चिटफंड घोटाले में टीएमसी नेता गिरफ्तार
सीबीआइ की टीम ने 100 करोड़ के चिटफंड घोटाले में तृणमूल नेता प्रबीर चटर्जी को हुगली जिले के आरामबाग के खानाकुल स्थित घर से गिरफ्तार किया है। गुरुवार को प्रबीर को आरामबाग कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने आरोपित को 14 दिन की जेल हिरासत का आदेश दिया। प्रबीर के खिलाफ मोहम्मद अजीज नाम के शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी।