Thursday , May 16 2024
Breaking News

Satna: 5 से 20 फरवरी तक होगा विकास यात्राओं का आयोजन


सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार 5 फरवरी 2023 संत रविदास जयंती से 20 फरवरी 2023 तक निकटतम ग्रामों एवं वार्डों के क्लस्टर समूह के अनुसार प्रत्येक ग्राम और प्रत्येक शहर (शहरी वार्ड) को कव्हर करते हुए विकास यात्राओं का आयोजन किया जायेगा। विकास यात्रा का प्रमुख उद्देश्य विकास गतिविधियों एवं उपलब्धियों को जनता के साथ साझा करना एवं भविष्य में आत्मनिर्भर, समृद्ध और विकसित मध्यप्रदेश के निर्माण के उद्देश्य से नये विकास कार्यों की आधारशिला रखना है।
सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार सभी विभागों के जिला प्रमुखों को विकास यात्रा में मुख्य कार्य व गतिविधियों का चिन्हांकन कर कार्य योजना तैयार करने के लिए निर्देशित किया है। इन गतिविधियों में शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड वाले ग्राम/ग्राम पंचायत की घोषणा, गृह प्रवेश कार्यक्रम, सुदूर सड़क लोकार्पण/शिलान्यास, एनीमिया मुक्त जिला, स्व-सहायता समूहों द्वारा किये जा रहे स्व-रोजगारमूलक कार्य, सामुदायिक स्वच्छता परिसर लोकार्पण/शिलान्यास, जल जीवन मिशन के अंतर्गत शत-प्रतिशत पूर्ण ग्राम/पंचायत की घोषणा, ओडीएफ प्लस की घोषणा, सिंचाई परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास, पट्टा वितरण, खेत तालाब/अमृत सरोवर लोकार्पण/शिलान्यास, सीएम राइज स्कूल, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, नेचुलर एवं आर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ावा देने, सीवेज सिस्टम (नालियों की सफाई कार्य), हितग्राही सम्मेलन/संवाद एवं उन्हें लाभ प्रदान करने, राशन वितरण व्यवस्था, पुस्तकालय संचालन के लिए पंचायत/ग्राम का चिन्हांकन आदि के साथ-साथ विभागीय योजनाओं, लोकार्पण/शिलान्यास की जानकारी संग्रहित करने के कार्य शामिल हैं।
शासन के निर्देशानुसार विकास यात्राओं में स्थानीय गणमान्य नागरिक, समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि स्थानीय जनप्रतिनिधि, वालिंटियर्स और विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित हितग्राही एवं आम नागरिक सम्मिलित होंगे। जिले में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में आयोजित की जाने वाली विकास यात्राओं के रूट एवं रूपरेखा का निर्धारण जिले के प्रभारी मंत्री के परामर्श से किया जाएगा। विकास यात्रा के लिए निकटतम ग्रामों एवं वार्डों के क्लस्टर समूह निर्मित किए जाएंगे। क्लस्टर में सम्मिलित प्रथम ग्राम से प्रारंभ होकर यात्रा अन्य सभी ग्रामों से गुजरती हुई क्लस्टर के अंतिम ग्राम में समाप्त होगी। प्रतिदिन आयोजित होने वाली विकास यात्राओं में लोकार्पण, शिलान्यास, परियोजनाओं की संख्या एवं राशि, हितग्राही मूलक योजनाओं में हितलाभ वितरण की संख्यात्मक जानकारी औरयात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रमों के छायाचित्र, वीडियो एवं अन्य प्रमुख गतिविधियों की जानकारी नियमित रूप से विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड की जाएगी।

पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक वर्ग के हितग्राहियों के लिये स्व-रोजगार योजना 2022

सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण ने बताया कि शासन द्वारा पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के पात्र हितग्राहियों के लिये संचालित योजना के तहत स्वयं का उद्यम/स्वरोजगार स्थापित करने का सुनहरा मौका है। उन्होने बताया कि म.प्र. पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्यक वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग के लोंगो के लिये उद्यम/स्व-रोजगार योजना 2022 लागू की गई है। सतना जिले में उद्यम योजना अंतर्गत 40 हितग्राही एवं स्व-रोजगार योजना के लिये 225 हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है। सहायक संचालक ने बताया कि उद्यम अथवा स्व-रोजगार स्थापित करने पिछड़ा तथा अल्पसंख्यक वर्ग के इच्छुक हितग्राही जिला नोडल अधिकारी सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग कलेक्ट्रेट सतना एवं मोबाइल नंबर 7000917415 से संपर्क कर योजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा वेबसाइट http://samast.mponline.gov.in पर विजिट कर योजना की जानकारी लेकर आवेदन किया जा सकता है।

About rishi pandit

Check Also

गेहूं खरीदी के दौरान राघव वेयरहाउस में जमकर भ्रष्टाचार, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

  जबलपुर जबलपुर में गेहूं खरीदी के दौरान राघव वेयरहाउस में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *