Wednesday , August 13 2025
Breaking News

MP: ग्राम पंचायत सच‍िव और उपसरपंच 20,000 की रिश्‍वत लेते गिरफ्तार

Jabalpur crime gram panchayat secretary and deputy sarpanch arrested for taking bribe of 20 thousand: digi desk/BHN/ जबलपुर/सिहोरा/ कटनी जिले के ढीमरखेड़ा ब्लाक की ग्राम पंचायत बरौदा के सचिव और उपसरपंच को 20 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने सोमवार को पकड़ा। रिश्वत की राशि सचिव ने उपसरपंच के माध्यम से ली थी। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

लोकायुक्त जबलपुर डीएसपी दिलीप झरवड़े ने बताया कि ग्राम पंचायत बरौदा निवासी गया प्रसाद लोधी का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान स्वीकृत हुआ है। इसकी अंतिम किस्त के40 हजार रुपये गया प्रसाद के खाते में आने थे।

राशि खाते में डालने के एवज में सचिव बृजेश गौतम ने उपसरपंच कुलदीप तिवारी के माध्यम से 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। फरियादी ने इसकी जानकारी लोकायुक्त टीम को दी। जांच-पड़ताल करने के बाद लोकायुक्त टीम ने गया प्रसाद को 20 हजार के साथ स्टेट बैंक के पास पान उमरिया भेजा।

गया प्रसाद ने रिश्वत की रकम उप सरपंच कुलदीप तिवारी को दे दी। कुलदीप ने जब रकम सचिव के हाथ में दी। इसी समय लोकायुक्त टीम ने सचिव को रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम सचिव और उपसरपंच को पकड़कर सिहोरा रेस्ट हाउस ले आई। इसके बाद पूरी कार्रवाई की गई। कार्रवाई में लोकायुक्त टीआइ मंजू तिर्की एवं स्वप्निल दास की भी भूमिका रही।

About rishi pandit

Check Also

मुकुंदपुर टाइगर रिजर्व को रीवा में शामिल करने पर MP में सियासी हलचल

मैहर  विंध क्षेत्र के मुकुंदपुर में स्थित एकमात्र सफेद बाघ सफारी एक राजनीतिक विवाद के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *