Thursday , May 15 2025
Breaking News

Chhatarpur: बागेश्वर धाम में डंडे चले, आटो चालक का सिर फूटा..!

पार्किंग का ठेका पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के चचेरे भाई के पास

छतरपुर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ देशभर में इन दिनों सुर्खियों में बने हुए बागेश्वर धाम में सोमवार को डंडे चले। यहां दर्शन के लिए पहुंचे एक आटो चालक का सिर फूट गया है। सिर में गहरी चोट लगने से उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बताया गया है कि पार्किंग के विवाद को लेकर उसका सिर फोड़ा गया है। बमीठा थाना पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपित भी आटो चालक है। पार्किंग ठेकेदार का इससे कोई लेना देना नहीं है। बागेश्वर धाम में दो दिन पहले ही पार्किंग का ठेका पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के चचेरे भाई को मिला है।

यह है पूरी वारदात

छतरपुर से आटो चालक रामनरेश अवस्थी दर्शन करने के लिए बागेश्वर धाम गए थे। धाम पहुंचने पर उनका पार्किंग को लेकर विवाद हुआ। इसी दौरान उनके सिर में डंडा मार दिया गया। डंडे की चोट गहरी लगने से सिर में खून निकल आया। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बमीठा थाना पुलिस ने आरोपी बौद्व सिंह घोष पर केस दर्ज किया है। बमीठा थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी भी आटो चालक है। वहीं बता दें कि पहले इसे पार्किंग ठेकेदार से जोड़ा जा रहा था, लेकिन पुलिस ने इससे इनकार किया है कि आरोपी पार्किंग ठेकेदार का व्यक्ति है।

About rishi pandit

Check Also

साइबर क्रिमिनल ने ढूंढा लोगों को निशाना बनाने का नया तरीका, स्टेगनोग्राफी तकनीक से फोन हैक, अनजान फोटो-वीडियो डाउनलोड न करें

इंदौर सोशल मीडिया पर मैसेज बॉक्स में अनजान नंबर से आई एक फोटो या ऑडियो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *