Saturday , May 18 2024
Breaking News

Satna: मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सिंगरौली से किसानों के खाते में राशि अंतरित की

सिंगरौली/सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को सिंगरौली जिले में 25 हजार 412 आवासहीन गरीब परिवारों को मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में निःशुल्क भू-खंड का वितरण और मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना में प्रदेशभर के 7 लाख से अधिक किसानों को 140 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की। इनमें रीवा संभाग के 6 लाख 78 हजार 408 हितग्राहियों के खातों में 135 करोड़ 68 लाख रूपये सिंगल क्लिक से अंतरित किये गये हैं। संभाग में सिंगरौली जिले के एक लाख 28 हजार 542, सीधी जिले के 1 लाख 15 हजार 391, सतना जिले के 2 लाख 18 हजार 961 और रीवा जिले के 2 लाख 15 हजार 514 किसान हितग्राही लाभान्वित हुये हैं।
सिंगरौली में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री सिंह ने कहा कि वर्ष 2024 आते-आते हर गरीब परिवार को सिर पर छत मिल जाएगी। हर परिवार को घर में ही पीने का पानी मिलने लगेगा। हर परिवार खाना पकाने के लिए गैस सिलेण्डर का उपयोग करने लगेगा। यह कोई छोटी बात नहीं है। पूरे विश्व में आयुष्मान भारत जैसी योजना नहीं है। इस योजना में गरीब परिवार को 5 लाख रूपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी प्रति वर्ष किसान के बैंक खाते में 6 हजार रूपये पहुँचा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान अतिरिक्त 4 हजार रूपये किसान के खातों में पहुँचा रहे हैं। गरीबों के कल्याण के लिये मध्यप्रदेश सरकार बेहतर कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में गरीबों की जिंदगी सँवारने का अभियान चलाया जा रहा है। गरीब वर्ग के लिये राशन, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, रोजगार के साथ अन्य सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। आज सिंगरौली जिले के 25 हजार से अधिक गरीब आवासहीन परिवारों को निःशुल्क आवासीय भू-खंड दिये जा रहे हैं। साथ रीवा संभाग के 6 लाख 78 हजार से अधिक किसान हितग्राहियों के खातों में 135 करोड़ 68 लाख रूपये अंतरित किये गये हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि धान खरीदी के लिये जो किसान पंजीयन से वंचित रह गये हैं, उनके लिये पोर्टल पुनः खोला जायेगा।

सतना में भी देखा गया कार्यक्रम

सिंगरौली में आयोजित मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत किसानों के खाते में द्वितीय किश्त की राशि वितरण कार्यक्रम का प्रसारण सतना में देखा और सुना गया। मुख्यमंत्री द्वारा किसानों के खाते में द्वितीय किश्त के वितरण कार्यक्रम का जिला स्तरीय प्रसारण जनपद पंचायत सोहावल में देखा गया। इस अवसर पर सभापति जैव विविधिता प्रबंधन समिति सुभाषचंद्र बुनकर, जनपद उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, जनपद सदस्य रावेंद्र सिंह लल्ला, एसडीएम एसके गुप्ता, तहसीलदार बीके मिश्रा, उप संचालक कृषि राजेश त्रिपाठी, सीईओ एमएल प्रजापति सहित किसान उपस्थित रहे। इसी प्रकार जनपद पंचायत मझगवां में भी एसडीएम पीएस त्रिपाठी, तहसीलदार नितिन झोंड़ और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में कार्यक्रम का प्रसारण देखा गया।

About rishi pandit

Check Also

Satna: विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की सतत निगरानी करें-अतिरिक्त मुख्य सचिव

संभागीय बैठक के निर्णयों पर तत्परता से कार्यवाही करें-श्री कंसोटिया सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कमिश्नर कार्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *