Jammu bomb blast terrorist attack in narwal two blasts in 30 minutes 7 people injured: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ जम्मू के नरवाल इलाके में आतंकियों ने शनिवार को दो बम धमाके किए, जिसमें 7 लोग घायल हो गए हैं। आतंकियों ने दोनों ही बम धमाके आधे घंटे के अंतराल से किए। स्थानीय पुलिस के मुताबिक विस्फोट में 7 लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। पहले विस्फोट करीब 11 बजे हुआ था, जिसकी चपेट में आने से 5 लोग घायल हो गए थे और दूसरा धमाका 11:30 बजे हुआ था। जब दूसरा धमाका हुआ था, उसमें अधिकांश लोगों ने उस क्षेत्र को खाली कर दिया था, इसलिए सिर्फ दो लोगों को हल्की चोट आई। पहले ब्लास्ट के लिए महेंद्र बोलेरो और दूसरे के लिए शेवरॉन क्रूज का इस्तेमाल किया गया था।
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी
विस्फोट की सूचना मिलने के तत्काल बाद जम्मू पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और प्रभावित इलाके को सील कर दिया गया है और वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और सबूत जुटा रही है। पुलिस ने नरवाल इलाके के CCTV फुटेज भी चेक करना शुरू कर दिए हैं और इलाके की सर्चिंग शुरू कर दी गई है। सुरक्षाबल ने फिलहाल लोगों को घटनास्थल से दूर रहने और अपने अपने घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है।
दो बम विस्फोट ये लोग हुए हैं घायल
- – सुहैल इकबाल (35 वर्ष) पुत्र मो. इकबाल निवासी उस्ताद मोहल्ला।
- – सुशील कुमार (26 वर्ष) पुत्र रमेश कुमार निवासी प्रेम नगर, डोडा।
- – विश्व प्रताप (25 वर्ष) पुत्र बाबू सिंह निवासी काना चक।
- – विनोद कुमार (52 वर्ष) पुत्र कांता राम निवासी चल भक्तावर आरएस पुरा।
- – अरुण कुमार- अमित कुमार (40 वर्ष) पुत्र गुलशन कुमार निवासी बहू फोर्ट, जम्मू।
- – राजेश कुमार (35 वर्ष) पुत्र दर्शन लाल निवासी बावे, जम्मू।