MP bjp leaders nose cut with chinese manjha in ujjain will undergo surgery: digi desk/BHN/उज्जैन/ चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगाने के बाद भी इसका उपयोग बंद नहीं हो रहा है। शुक्रवार को उज्जैन के ऋषि नगर में भाजपा के एक नेता चाइनीज मांझे की चपेट में आ गए, इससे उसकी नाक व होंठ कट गए। उपचार के लिए उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डाक्टर का कहना है कि शनिवार को सर्जरी करवाना पड़ेगी।
माधव नगर पुलिस ने बताया कि विष्णु पोरवाल (40) निवासी ऋषिनगर भाजपा के दीनदयाल मंडल के कार्यालय मंत्री हैं। शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे वे चचेरे भाई के साथ जयसिंहपुरा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहे थे। बाइक विष्णु चला रहे थे। ऋषिनगर में बगीचे के समीप उनके चेहरे पर एकाएक चाइनीज मांझा आकर फंस गया। इससे उनके होंठ व नाक कट गई। उपचार के लिए उन्हें तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डाक्टर ने बताया कि नाक की सर्जरी करना पड़ेगी।
एक की मौत व चार लोगों का गला व पैर कट चुका
बीते वर्ष चाइनीज मांझा के कारण जीरो पाइंट पुल से दोपहिया वाहन से गुजर रही 11वीं की छात्रा नेहा आंजना की गला कटने के कारण मौत हो चुकी है। इस साल भी चाइनीज मांझा से चार लोगों को जानलेवा चोट लगी है। महिला थाने में पदस्थ नगर सैनिक सुजित सिंह ठाकुर को वीआइपी ड्यूटी पर जाते समय शांति पैलेस चौराहे के समीप गले में चाइनीज मांझा फंसने से दस टांके लगवाना पड़े। जांसापुरा निवासी मोइनउद्दीन के गले में हरिफाटक पुल पर मांझा फंसने पर बुरी तरह गला कट गया। पिता के साथ दोपहिया वाहन पर स्कूल से घर लौटते समय छह साल की बालिका साहिबा निवासी मिल्कीपुरा के गले में चोट लगी थी। वहीं, आटो चालक बनेसिंह मालवीय निवासी राजीव नगर के पैर में चाइनीज मांझा फंसने से एड़ी बुरी तरह कट गई थी।
दो के मकान तोड़ चुकी पुलिस
पुलिस चाइनीज मांझा बेचने व उपयोग करने वाले लोगों की तलाश में ड्रोन कैमरे से जांच करने के अलावा पतंग दुकान संचालकों से बांड भी भरवा रही है। 18 दुकान संचालकों से बांड भरवाए जा चुके हैं। अब तक चिमनगंज, माधव नगर, कोतवाली, नीलगंगा, महाकाल पुलिस ने 12 आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किए हैं। इनमें नौ आरोपित मांझा बेचने वाले हैं तो तीन पतंगबाजी में मांझे का उपयोग करने वाले है। पुलिस अब तक दो आरोपितों के मकान तोड़ चुकी है। गांधी नगर में इकबाल खान तथा श्रीराम नगर में हितेश भीमवानी का मकान तोड़ा गया है।
रेलवे ने भी जारी की है चेतावनी
रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि रेल लाइन के आसपास पतंगबाजी में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे का उपयोग करना जानलेवा हो सकता है। रेलवे ने बुधवार को हिदायत जारी की है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि रतलाम मंडल में विद्युतीकृत रेल लाइन है। तारों में 25 हजार वोल्ट का करंट दौड़ रहा है। ऐसे में मैटेलिक मांझे का प्रयोग किए जाने से जानलेवा झटका तक लग सकता है।