Friday , November 29 2024
Breaking News

FCI Scam: CBI का 50 से ज्यादा ठिकानों पर छापा, DGM गिरफ्तार, 60 लाख से ज्यादा नगदी बरामद

FCIi scam cbi conducting raids at over 50 places in connection with nexus between fci officers and grain merchants and distributors: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ भारतीय खाद्य निगम (FCI) में घोटाले को लेकर देश के कई राज्यों में 50 से ज्यादा ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है। सीबीआई ने इस मामले में एफसीआई के उप महाप्रबंधक (डीजीएम) राजीव कुमार मिश्रा को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। इसके बाद छापेमारी की कार्रवाई शुरू हुई। मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के 50 से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई। छापेमारी में केस से जुड़े दस्तावेज और 60 लाख से ज्यादा नकदी मिलने की भी जानकारी मिली है। इस घोटाले में सीबीआई ने 74 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पहले से थी नजर

FCI के भ्रष्ट अधिकारियों और अनाज मिल के मालिकों के गठजोड़ पर सीबीआई की काफी समय से नजर थी। इसमें फैले भ्रष्टाचार को लेकर कई शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद सीबीआई पिछले 6 महीने से इस मामले में जानकारी जुटा रही थी। पूरी तैयारी के बाद बुधवार को एजेंसी ने इनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की। सबसे पहले एफसीआई डीजीएम को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया, उसके बाद मिली इनपुट के आधार पर दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के कई शहरों में सीबीआई की टीमों ने एक साथ छापा मारा। एजेंसी को इस घोटाले में तकनीकी सहायकों से लेकर कार्यकारी निदेशकों की भूमिका तक पर संदेह है।

About rishi pandit

Check Also

चक्रवात फेंगल को लेकर अर्लट मोड में पूर्वी नौसेना कमान

नई दिल्ली चक्रवात फेंगल इस समय बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है और अगले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *