Thursday , May 16 2024
Breaking News

Auto Expo 2023 : मारुति सुजुकी ने अपनी कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक SUV से उठाया पर्दा, मिलेगी 550km की रेंज

Auto Expo 2023 in India, Maruti Suzuki eVX Electric Concept SUV: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ मारुति ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश कर दिया गया है। इस कार को कंपनी ने कॉन्सेप्ट मॉडल के तौर पर पेश किया है। मारुति सुजुकी ईवीएक्स एक मिड साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी है। कंपनी ने इस कार में 60kWh का बैटरी पैक उपलब्ध कराया है, जो एक चार्ज पर 550 किमी तक का रेंज देगी। आइए जानते हैं कार की कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में।

मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कार

यह मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार है। जबकि अन्य कंपनियां इस सेंगमेंट में अपने कई मॉडल पेश कर चुकी हैं। मारुति के कारों के बड़े पोर्टफोलियों में अब तक एक भी ई-कार नहीं है। अब ऑटो एक्सपो में कंपनी ने जो कार पेश की है वह कॉन्सेप्ट गाड़ी है। EVX की साल 2025 से बिक्री शुरू होगी।

इलेक्ट्रिक एसयूवी कार का लुक

मारुति सुजुकी की नई इलेक्ट्रिक कार का लुक बलेनो से मिलता है। इसमें एक एसयूवी डिजाइन है। यह एक सिल्हूट, लंबा व्हीलबेस, शॉर्ट ओवरहैंग्स और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस प्रदान करता है।

पॉइंट्स में जानिए कार की खासियत

  • – इस कार में फ्रंट ग्रिल नहीं है। हेडलाइट्स और डीआरएल का सेटअप एलईडी है।
  • – ओआरवीएम की जगह साइड में कैमरा है। दरवाजों को खोलने के लिए फ्लश डोर हैंडल है।
  • – फिलहाल यह एक बेसिक मॉडल है। इसलिए उत्पदान शुरू होने के बाद इसमें कई बदलाव हो सकता है।
  • – कंपनी ने कार में नए डेडिकेटेड ईवी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया है।
  • – एक बार चार्ज करने पर 550 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है।
  • – इसमें फास्ट चार्जिंग मिलेगी या कौन से चार्जिंग ऑप्शन होंगे। इस बारे में कंपनी ने जानकारी नहीं दी है।
  • – अभी यह पता नहीं चला है कि कार की कीमत और कितने वेरिएंट में उपलब्ध होगी।

About rishi pandit

Check Also

ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 247.88 करोड़ रुपये

ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 247.88 करोड़ रुपये डीएलएफ की वित्त वर्ष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *