Monday , May 5 2025
Breaking News

Shahdol: गड़ा धन दिलाने के नाम पर शिक्षक से 10 लाख रु.की ठगी, जमीन गिरवी रख चुकाए थे पैसे

शहडोल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ शहडोल जिले में तंत्र विद्या के नाम पर एक शिक्षक से 10 लाख 36 हजार रुपये ठगी का मामला सामने आया है। एक झा़ड़-फूंक करने वाले ने अपने दो गुरुओं की मदद से शिक्षक के घर में धन ग़ड़े होने की कहानी रचकर धन दिलाने के नाम पर 10 लाख 36 हजार रुपये ऐंठ लिए। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक मुख्य ठग को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो इसके सहयोगी अभी फरार है। पुलिस के अनुसार सीधी थाना क्षेत्र के ग्राम पोंडी निवासी तौहीत उर्फ छोटू झाड़फूक करता था। बुढार निवासी शिक्षक रज्जाू सिंह के यहां उसका आना जाना था।

इस दौरान रज्जाू से उसके घर में धन गड़े होने की कहानी बताई। यह भी बताया जल्दी धन निकलवा ले नहीं तो घर में कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है। इस बात पर रज्जाू उसके झांसे में आ गया। घर में लोहबान जला कर पूजा पाठ कराई और गड़ा धन कही खिसक न जाए इसलिए दवा डालने के नाम पर पहले 42 हजार और बकरे की कुर्बानी कराने के नाम पर 20 हजार रुपये ठग लिए। इसके बाद कठिन काम बताकर दो अन्य गुरुओं को लाया और घर के जमीन में खुदाई कराई। जिसमें सुनियोजित ढंग से एक जहरीला सांप, कुछ पीतल की बिस्किट भी निकाली और इसमें दवा डालकर धन निकलवाने के नाम पर 5 लाख 87 हजार रुपये ले गए।

फिर दवा लाने के नाम पर 3 लाख 87 हजार रुपये लेकर चम्पत हो गए, शिक्षक रज्जाू ने अपनी जमीन गिरवी रखकर 7 लाख के आस पास एचडीएफसी बैंक से लोन लिया था। ठगों ने इस तरह से कुल 10 लाख से अधिक रुपये ऐंठ लिए। ठगी का शिकार हुए रज्जाू ने थाने से लेकर पुलिस के उधा अधिकरियों से शिकायत की। जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो परेशान होकर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत किया। कई महीने बाद रज्जाू की शिकायत पर बुढार पुलिस ने तौहीत उर्फ छोटू सहित दो अन्य के खिलाफ धारा 420, 201 के तहत मामला कायम कर तौहीत को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दो फरार है।

इस मामले की जांच कर रहे बुढार थाना प्रभारी राजेशचंद्र मिश्रा ने बताया कि गड़े धन निकलवाने के नाम पर रज्जाू सिंह के साथ ठगी का मामला सामने आया है। जिसकी जांच की जा रही है। इस मामले में तीन के खिलाफ मामला दर्ज कर एक को गिरफ्तार भी लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

About rishi pandit

Check Also

एनसीएल जयंत एवं दुद्धि चूआ परियोजना विस्तार हेतु निगम के वार्ड में स्थित पर संपत्तियां कि सर्वेक्षण हेतु नगर निगम आयुक्त ने दल किया गठित

सिंगरौली नगर पालिक निगम सिंगरौली क्षेत्र अंतर्गत में एनसीएल जयंत एवं  दुद्धि  चूआ विस्तार परियोजना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *