Thursday , May 23 2024
Breaking News

MP: बहन को मोबाइल पर काल और मैसेज करने से मना किया तो कर दिया युवक का मर्डर

Youth murdered in harda district the accused were forbidden from calling his sister: digi desk/BHN/हरदा(रहटगांव)/ बहन को मोबाइल पर काल और मैसेज करने से मना करने पर युवक की हत्या कर दी गई। इस वारदात को गांव के ही तीन युवकों नेअंजाम दिया। इस घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने घर के बाहर शव रखकर पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ नारेबाजी की और हत्यारों को सख्त सजा देने की मांग की।

मामला रहटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत दूधकच्छ गांव का है। बुधवार रात एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मृतक ने आरोपियों से अपनी बहन के मोबाइल पर काल व मैसेज करने के लिए मना किया था। मृतक के परिजनों ने बताया कि जितेंद्र दमाड़े (20 वर्ष) को गांव के ही तीन युवक रात में घर से बुलाकर ले गए थे। कुछ ही दूरी पर तीनों युवकों ने मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

परिजनों का कहना है कि जीतेंद्र ने इन युवकों को उसकी बहन के मोबाइल पर मैसेज करने के लिए मना किया था। इससे उनके बीच कुछ कहासुनी हो गई थी। तीनों युवक जीतेंद्र को घर से बुलाकर ले गए और कुछ ही दूरी पर उसकी हत्या कर दी।

परिजनों का आरोप है कि मामले की 2 माह पहले रहटगांव थाने में शिकायत की गई थी। गुरुवार सुबह पर‍िजनों एवं ग्रामीणों ने शव रखकर पुलिस के खिलाफ नारे लगाए। तीनों आरोपियों के घरों को बुलडोजर चलाकर नष्ट करने के साथ ही तीनों को फांसी की सजा की मांग की। वरिष्ठ अधिकारियों के मौके पर पहुंचने पर परिजनों को समझाया और आरोपियों के घर को पुलिस ने सील कर दिया।

पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अन‍िल पिता मानकचंद, विशाल पिता मानकचंद, संजय पिता मानकचंद तथा रामबाई पति मानकचंद और मानकचंद पर मामला दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया।

आश्वासन के बाद हुआ शव का पीएम

परिजनों और ग्रामीणों की मांग पर विधिवत कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिमरनी भेजने को तैयार हुए। घटना स्थल पर टिमरनी एसडीएम महेश बडोले, एसडीओपी एसएल सिसोदिया, टिमरनी टीआई सुशील पटेल, रहटगांव प्रभारी तहसीलदार महेंद्र चौहान, थाना प्रभारी मनोज कुमार उइके सहित रहटगांव व टिमरनी का पुलिस बल मौजूद रहा।

पूछताछ कर रही पुलिस

थाना प्रभारी मनोज उइके का कहना है कि बुधवार डायल 100 से सूचना मिली। इसके बाद पुलिस टीम के साथ दूधकच्छ पहुंचे तो देखा एक लड़के की हत्या हो चुकी थी। मृतक की मां रुक्मिणी बाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपितों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है।

About rishi pandit

Check Also

MP: साड़ी मेकअप के साथ फंदे मिले छात्र के केस में गहराते जा रहे राज, CBI जांच की मांग

Madhya pradesh indore indore news punit dubey suicide or murder crime case mystery: digi desk/BHN/इंदौर/ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *