26 दिसंबर 2022 का दैनिक पंचांग : हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है। पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है। पंचांग मुख्य रूप से पांच अंगों से मिलकर बना होता है। ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण है। यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदूमास एवं पक्ष आदि की जानकारी देते हैं। आइए जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय।
तिथि | चतुर्थी | 25:40 तक |
नक्षत्र | श्रावण | 16:38 तक |
करण | वणिजा विष्टि | 15:15 तक 25:40 तक |
पक्ष | शुक्ल | |
वार | सोमवार | |
योग | हरषाना | 21:00 तक |
सूर्योदय | 07:16 | |
सूर्यास्त | 17:26 | |
चंद्रमा | मकर | |
राहुकाल | 08:32 − 09:48 | |
विक्रमी संवत् | 2079 | |
शक सम्वत | 1944 | |
मास | पौष | |
शुभ मुहूर्त | अभिजीत | 12:01 − 12:41 |
राशिफल
मेष– आपके लिए आज का दिन मध्यम फलदायक रहेगा. मानसिक तनाव बढ़ेगा और आपको कमजोरी महसूस हो सकती है इसलिए बीमार पड़ने की संभावना रहेगी, थोड़ा ध्यान रखें. अपने खानपान पर विशेष रूप से ध्यान दें. इनकम बढ़ने से मन हर्षित होगा.
वृषभ– आज आपके व्यापार-धंधे में प्रवास होगा और उसमें लाभ होगा. रोमांटिक जीवन में भी आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे. आप अपने साथी के साथ खूब मस्ती करने वाले हैं. अपने वित्तीय निर्णय सावधानी से करें. व्यवसाय के क्षेत्र में आपको लाभ, मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी.
मिथुन– आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा. इस राशि के नौकरीपेशा वालों के लिए दिन सामान्य रहने वाला है. ऑफिस में काम ज्यादा हो सकता है. आर्थिक स्थिति में कुछ सुधार हो सकता है. किसी दोस्त की समस्या सुलझाने में आप खुद भी उलझ सकते हैं.
कर्क– आपके लिए आज का दिन मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. आज आप खूब जमकर मेहनत करेंगे जिससे आपको अच्छे नतीजे हासिल होंगे. आपकी सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. परिवार का सुख मिलेगा.
सिंह– आज आपको दोस्तों के साथ मस्ती करने का मौका मिलेगा. शारीरिक स्वास्थ्य के सम्बंध में शिकायत रहेगी. माता-पिता की मदद से कोई बड़ी समस्या हल होगी. आपके दांपत्य जीवन की बात करें तो जीवनसाथी के साथ कुछ मतभेद हो सकते हैं.
कन्या– आपका दिन बढ़िया रहेगा. आर्थिक रूप से आपकी प्रगति होना तय है. जीवन में धन लाभ के नये अवसर आयेंगे. रूके हुये काम पूरे होने पर आपको खुशी का अनुभव होगा. सामाजिक कार्यों में आप बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे. घर पर अचानक से कुछ रिश्तेदार आ सकते हैं.
तुला– आपके लिए आज का दिन मध्यम फलदायक रहेगा. आपके कामों में विलंब हो सकता है जिससे आपको कुछ परेशानियां होंगी. आपके अपने आप को दुख दे सकते हैं लेकिन जीवन में चुनौतियां आती हैं, उनसे घबराने की जरूरत नहीं है.
वृश्चिक– सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा. स्वभाव में कुछ बड़े परिवर्तन आपको देखने को मिल सकते हैं. विशेष सहयोग आपको प्राप्त होने वाला है. कार्य करने के तरीकों में कुछ बड़ा सुधार होगा.
धनु – आपका दिन बेहतरीन रहेगा. किसी निजी काम को पूरा करने के लिए बड़े-बुजुर्ग की राय मानना आपके लिए कारगर साबित होगा. घर में बच्चों की बर्थडे पार्टी का आयोजन कर सकते हैं . घर पर कुछ मेहमान आ सकते हैं, जिससे घर में रौनक बनी रहेगी.
मकर– आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. जीवनसाथी से किसी यात्रा पर जाने का विचार करेंगे. यह यात्रा आपके लिए भविष्य के मार्ग खोलेगी. आज भाग्य का सितारा बुलंद रहेगा जिससे काम बनेंगे और किसी बड़े व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा, जिसकी मदद से आप को अच्छे लाभ होंगे.
कुंभ– कार्यभार से थकान अनुभव हो सकता है. संगीत के प्रति रुझान बढ़ेगा. आप में से कुछ अपनी व्यावहारिक ऊर्जा का उपयोग यात्रा की योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करने या विदेशी हितों से निपटने के लिए करेंगे. लगातार बार-बार प्रयास करना आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा.
मीन– आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा. कोई काम पूरा होने में थोड़ी परेशानी आ सकती है. किसी अनुभवी की मदद आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. समाज के लोग आपके पक्ष में रहेंगे.