मुख्यमंत्री श्री चौहान मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में करेंगे संबोधित
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि 19 दिसंबर को बहुप्रतीक्षित प्रशिक्षण और संवाद का कार्यक्रम होने जा रहा है। दो चरणों में हुए चुनाव में कुल 394 नगरीय निकायों में आप सभी जन-प्रतिनिधि निर्वाचित हुए हैं।यह एक संगम होगा, जिसमें नगरीय विकास की रूपरेखा, उसकी प्राथमिकताएँ और आपके लक्ष्यों पर चर्चा होगी। इसमें विकास के नए सोपान लिखे जा सकेंगे तथा प्रशिक्षण के माध्यम से एक-दूसरे से सीखना और प्रेरणा पाना भी संभव हो सकेगा।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उन्होने कहा कि प्रदेश की प्रगति के लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। हम आपके माध्यम से प्रदेश की जनता को न केवल नागरिक सुविधाएँ उपलब्ध करा सकेंगे, बल्कि शहरों का विकास का एक नया मॉडल बनायेंगे। अपने वार्ड एवं निकाय में बेहतर नागरिक सुविधाओं का विस्तार करना लक्ष्य होगा और यह चुनौती भी है। नगर, राज्य के विकास का इंजन होते हैं। प्रत्येक व्यक्ति अपने भविष्य की बेहतर संभावनाएँ तलाशने के लिए शहर आता है। यहाँ शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के अवसर उपलब्ध होते हैं। इसीलिए नगरीय योजनाओं और नगरीय विकास का क्रियान्वयन लगातार एक चुनौती पूर्ण कार्य रहा है।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हमारी कोशिश है कि निर्वाचित जन-प्रतिनिधियों को अधिकार संपन्न बनाया जाए। उन्होंने कहा कि सुझाव लिख कर जरूर लायें। इस प्रकार की कार्यशालाएँ बाद में भी आयोजित की जायेंगी।
प्रशिक्षण में मुख्यमंत्री अधो-संरचना, मुख्यमंत्री पेयजल, अमृत 2.0, दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। साथ ही प्रमुख नवाचार जैसे- ई-नगरपालिका, स्व-चालित भवन अनुज्ञा प्रणाली, जीआईएस, लेखा प्रणाली, अनाधिकृत कॉलोनियों का नियमितीकरण तथा कॉलोनाइजर के लिये राज्य स्तरीय लाइसेंस व्यवस्था पर चर्चा होगी। साथ ही स्वच्छ भारत एवं अन्य मिशन, पर्यावरण प्रदूषण और तेजी से बढ़ते शहरीकरण की चुनौतियों पर भी चर्चा की जायेगी।
कार्यशाला में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की विभिन्न परियोजनाओं, घटकों एवं विभिन्न मिशन के मॉडल का प्रदर्शन किया जायेगा। साथ ही आजीविका मिशन के स्वदृसहायता समूहों, जिन्होंने आर्थिक स्वावलंबन में उल्लेखनीय काम किया है, के उत्पादों का प्रदर्शन होगा। कार्यशाला में स्व्च्छता कार्य में उपयोग होने वाले उपकरण, मशीनरी जैसे स्वीपिंग मशीन, स्ल्ज सक्शन मशीन, ब्रूमर मशीन, पोर्टेबल सीवर ट्रीटमेंट प्लांट आदि का प्रदर्शन होगा, जिससे निकाय स्तर पर कार्य का बेहतर माहौल बन सके।