Corona News: Indore/ कोराना पॉजिटिव देवास की 27 वर्षीय महिला ने गुरूवार को इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल में नवजात बालिका को जन्म दिया।
देवास के इकलेरा की रहने वाली महिला पहले अपने गांव में इलाज करवा रही थी लेकिन प्रसव का समय नजदीक आने के कारण तीन पहले वो डिलीवरी के इंडेक्स हॉस्पिटल में आई थी। इस महिला की जांच की तो पता चला कि वो पॉजिटिव है। अस्पताल के डायरेक्टर आरसी यादव के मुताबिक महिला को कोविड वार्ड में भर्ती करने के बाद सबसे पहले चुनौती उसका इलाज करना था। वहीं डिलीवरी में आने वाली परेशानियों का निराकरण करना था।
अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक मां और उसके नवजात को एक सप्ताह में डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा और उसके पश्चात उसे डिस्चार्ज किया जाएगा। अस्पताल के महिला एवं प्रसूति विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नम्रता श्रीवास्तव, डॉ. नाजिया नूर, डॉ. नेहा, डॉ. आकांक्षा, डॉ. सिद्धार्थ, एनीस्थिसिया विशेषज्ञ डॉ. नैय्यर, की इन इस कार्य में अहम भूमिका रही। गुरूवार को इंडेक्स अस्पताल से सात मरीज कोविड इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर को लौटे।
अस्पताल के विशेषज्ञों ने दोनों समस्याअों को ध्यान में रखते हुए सर्जरी कर नवजात की सुरक्षित डिलिवरी करवाई। जन्म के पश्चात नवजात का सैंपल लिया गया और फिलहाल उसे एसएनसीयू में रखा गया है। मां को अभी कोविड वार्ड में रखा गया है। इंडेक्स अस्पताल में अब तक आधा दर्जन गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी की गई है। इसमें से कुछ नवजातों को सर्जरी से तो कुछ का सामान्य प्रसव से जन्म हुआ है। अभी तक कोविड संक्रमित मां से जन्में सभी नवजात सुरक्षित रहे हैं और कोई भी पॉजिटिव नहीं है।