Thursday , December 26 2024
Breaking News

Upay: हल्दी के इन उपायों को करने से घर में आती है खुशहाली, आर्थिक संकट होगा दूर

Upaaye haldi ke upay economic crisis does not come in house by doing these remedies of turmeric: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ भारत की धार्मिक मान्यताओं में हल्दी को बहुत पवित्र बताया गया है। प्रत्येक मांगलिक कार्य हल्दी के बिना अधूरा होता है। हालांकि हल्दी का उपयोग पूजा-पाठ से ज्यादा दुनियाभर में मसालों के तौर पर किया जाता है। हल्दी सेहत के लिए भी लाभदायक होती है यह औषधी का काम करती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हल्दी का संबंध बृहस्पति ग्रह से माना गया है। आइये जानते हैं हल्दी के कुछ ऐसे उपाय जिन्हें करने से आपको मिलेगा लाभ।

आर्थिक संकट होगा दूर

पुराणों के अनुसार हल्दी भगवान श्रीहरि विष्णु को अत्यंत प्रिय है। गुरुवार का दिन भी उन्हीं को समर्पित माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु को हल्दी अर्पित करने से मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों पर आर्थिक समस्याएं उत्पन्न नहीं होने देती।

सफलता प्राप्ति का उपाय

गुरुवार के दिन भगवान श्री गणेश को हल्दी का टीका लगाएं फिर उसी हल्दी से अपने माथे पर टिका लगाकर घर से निकलें। इस उपाय को करने से आपको हर शुभ कार्य में सफलता की प्राप्ति होगी।

रुके काम पूरे करने का उपाय

हल्दी का संबंध बृहस्पति से होता है। गुरुवार को पीले रंग की वस्तुएं जैसे चने की दाल, हल्दी, पीले कपड़े दान, बेसन के लड्डू ब्राह्मण को दान करने से बृहस्पति देव प्रसन्न होते हैं और आपके सभी रुके हुए कार्य पूरे होने लगते हैं।

About rishi pandit

Check Also

मुश्किल समय में ध्यान रखें ये सक्सेस मंत्र

किसी व्यक्ति के लिए उसके मुश्किल समय में इस बात का निश्चय कर पाना मुश्किल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *