Wednesday , May 29 2024
Breaking News

Spiritual: क्या आपके घर के बाहर गली-मोहल्ले में रात को रोते हैं कुत्ते, जानिए इसका संकेत

Learn reason and inauspicious signs of dogs crying at night: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ आप लोगों ने अक्सर रात में घर के बाहर कुत्तों के भौंकने और रोने की आवाज सुनी होगी। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार कुत्ते का रोना अशुभ माना जाता है। कहा जाता है कि यदि कुत्ता किसी के घर के बाहर रोता है तो उसके घर में किसी तरह की बड़ी विपत्ति आने वाली होती है। कुत्तों को इस बात का पहले से आभास हो जाता है। वहीं, कुत्तों का दिन में रोना भी अशुभ माना गया है। आइए जानते हैं कुत्ते के रोने के पीछे अशुभ संकेत।

कुत्ते के रोने के अशुभ संकेत

1.कुत्ता जिस व्यक्ति के घर के बाहर रोता है उसे अप्रिय समाचार सुनने को मिलता है।

2.कुत्तों का रात के समय रोना कई तरह की अनहोनी के संकेत होते हैं।

3.कुत्तों को संकट या अप्रिय घटना का पहले से ही आभास हो जाता है।

4.नकारात्मक शक्ति की मौजदूगी में भी कुत्ता रोने लगता है।

5.कुत्ते का तेज रोना अपने साथी कुत्तों को पहले से होने वाली अप्रिय घटना के बारे में सूचित करना होता है।

6.यदि आपका पालतू कुत्ता खाना-पीना छोड़ दे और रोने लगे तो समझिए आपके घर में कोई अप्रिय घटना होने वाली है।

कुत्ते के रोने के अन्य कारण

1. कुत्तों को भी हम इंसानों की तरह अकेले रहना बिल्कुल पसंद नहीं होता। कई बार कुत्ते अकेलेपन के कारण रोते हैं।

2.कई बार कुत्ते भूखे रहने की वजह से भी रोते हैं।

About rishi pandit

Check Also

कुंडली में है काल सर्प दोष तो करें ये काम

ज्योतिष शास्त्र में काल सर्प दोष को बहुत ही अशुभ माना गया है। कहा जाता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *