Thursday , May 9 2024
Breaking News

IND VS BAN 1st ODI: कैच छोड़ना पड़ा मंहगा, भारत ने जीता हुआ मैच गंवाया, बांग्लादेश 1 विकेट से जीता

IND VS BAN 1st ODI Score: digi desk/BHN/ टीम इंडिया की बांग्लादेश दौरे पर खराब शुरुआत हुई है। तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले को मेजबान बांग्लादेश ने 1 विकेट से जीत लिया। एक समय भारतीय टीम मजबूत स्थिति में थी। उसने बांग्लादेश के 9 विकेट गिरा दिए थे। केएल राहुल ने मिराज का आसान कैच छोड़ दिया। मेहदी हसन मिराज और मुस्तफिजुर रहमान ने 54 रन की नाबाद साझेदारी कर डाली। मिराज 41 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 7 दिसंबर को ढाका में खेला जाएगा।

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ढाका (मीरपुर) के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम (Sher-e-Bangla National Cricket Stadium) में खेला गया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया है। टीम इंडिया की ओर से कुलदीप सेन ने वनडे में पदार्पण हुआ है। पिच बल्लेबाजी का अनुकूल बताई गई थी, लेकिन भारत की पारी लड़खड़ा गई। टीम इंडिया पूरे 50 ओवर नहीं खेल पाई और 41.2 ओवर में 186 रन पर ऑल आउट हो गई। केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। शकिब अल हसन ने 5 और एबादो हुसेन ने 4 विकेट लिए।

 राहुल के अलावा नहीं टिक सका कोई बल्लेबाज

केएल राहुल के अलावा कोई बल्लेबाज लय में नजर नहीं आया। टीम इंडिया को पहला झटका उस समय लगा जब टीम का स्कोर 23 रन था। 7 रन के निजी स्कोर पर शिखर धवन हसन मिराज की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर पाए। रोहित 27 रन तो विराट 9 रन बनाकर आउट हो गए। शकिब अल हसन ने दो विकेट लिए। चौथा विकेट श्रेयस अय्यर का गिरा जिन्होंने 24 रन बनाए। वॉशिंगटन सुंदर ने 19 रन बनाए। शहजाह अहमद शून्य और दीपक चहर 4 रन पर पैवेलियन लौट गए। नौवां विकेट केएल राहुल का रहा। उन्होंने 50 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 73 रन बनाए। आखिरी विकेट के रूप में मोहम्मद रिसाज पैवेलियन लौटे।

टीम इंडिया के अहम है यह दौरा

टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में शर्मनाक हार और उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली 1-0 शिकस्त के बाद टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के लिए बांग्लादेश दौरा बहुत अहम है। इस सीरीज के लिए टीम इंंडिया में सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है। वहीं बांग्लादेश को करारा झटका लगा है क्योंकि कप्तान तमीम इकबाल चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं जबकि तेज गेंदबाज तास्किन अहमद पीठ में बार-बार होने वाली समस्या के कारण पहला वनडे नहीं खेल पाएंगे।

India Playing XI: 1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 शिखर धवन, 3 विराट कोहली, 4 श्रेयस अय्यर, 5 केएल राहुल (wk), 6 वाशिंगटन सुंदर, 7 शाहबाज अहमद, 8 शार्दुल ठाकुर, 9 दीपक चाहर, 10 मोहम्मद सिराज, 11 कुलदीप सेन

Bangladesh Playing XI: 1 लिटन दास (कर्णधार), 2 अनामूल हक, 3 नजमुल हुसेन शांतो, 4 शकिब अल हसन, 5 मुशफिकर रहीम (विकेटकीपर), 6 महमुदुल्ला, 7 अफिफ हुसैन, 8 मेहदी हसन मिराझ, 9 हसन महमूद, 10 मुस्तफिजुर 11. एबादो हुसेन

About rishi pandit

Check Also

सेक्स कांड’ से जुड़े हैं तार- एचडी रेवन्ना को 14 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया

बेंगलुरु जनता दल (सेक्युलर) नेता एचडी रेवन्ना को 14 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *