Monday , November 25 2024
Breaking News

Satna: अक्टूबर 2023 तक बरगी का नर्मदा जल खेतों में पहुंचाने का लक्ष्य- राज्यमंत्री


तेजी से चल रहा टनल निर्माण, अब सभी बाधायें दूर- सांसद

नागौद शाखा में 575 करोड़ लागत की 80 कि.मी. लंबाई की नहर निर्माण का तीन खंडों में भूमि पूजन संपन्न


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की दृढ़ इच्छा और संकल्प के अनुसार उनकी निरंतर निगरानी में बरगी दायीं तट नहर का नर्मदा जल सतना जिले की धरती पर लाने का कार्य बहुत तेज गति से चल रहा है। सतना जिले के खेतों में बरगी दायीं तट नहर से नर्मदा का पानी अक्टूबर 2023 तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। राज्यमंत्री श्री पटेल बुधवार को नागौद शाखा नहर की 575 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 80 किलोमीटर लंबाई की नहर निर्माण का तीन खंडों में श्यामनगर, रहिकवारा और आमा ग्राम पंचायत में आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद सतना गणेश सिंह ने की। इन कार्यक्रमों में क्षेत्रीय विधायक नागौद नागेंद्र सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गगनेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष पुष्पराज बागरी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष नागौद कांमाक्षा कुमारी सिंह, मनीष प्रताप सिंह सुरदहा, जिला पंचायत सदस्य सुभाष चंद्र बुनकर, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू सहित प्रतिमा बागरी, मुख्य अभियंता अपर नर्मदा जोन नर्मदा घाटी विकास आरएम शर्मा, सहायक अभियंता अजय सिंह परिहार, एसडीएम उचेहरा एचके धुर्वे, नागौद धीरेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।
राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल और सांसद गणेश सिंह ने नर्मदा घाटी विकास विभाग की बरगी व्यपवर्तन परियोजना के अंतर्गत नागौद (सतना) शाखा नहर की आरडी 33.30 किलोमीटर से 55.60 किलोमीटर तक नहर निर्माण का भूमि पूजन ग्राम पंचायत श्यामनगर उचेहरा में किया। 22.30 किलोमीटर लंबाई की नहर निर्माण पर 169 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत आएगी। इसी प्रकार ग्राम पंचायत रहिकवारा में नवोदय स्कूल के समीप 225 करोड़ 64 लाख रुपए से बनने वाली 27.40 किलोमीटर लंबाई की आरडी 55.60 से 83 किलोमीटर तक की नहर और ग्राम पंचायत आमा में 177 करोड़ 76 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 30 किलोमीटर लंबाई की आरडी 83 से 113 किलोमीटर की नहर के निर्माण की आधारशिला रखी।

भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रयासों और दृढ़ इच्छाशक्ति से बरगी का नर्मदा जल जिले के दो-तिहाई क्षेत्र में सिंचाई के लिए अगले वर्ष से मिलने लगेगा। उन्होंने कहा कि नर्मदा जल और बरगी सतना जिले के लिए जीवनरेखा साबित होगी और यहां का मेहनतकश किसान सिंचाई जल की उपलब्धता से अन्य सभी प्रदेशों के किसानों को कृषि उत्पादन के मामले में पीछे छोड़ देगा।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की सतत मॉनिटरिंग में बरगी टनल का कार्य तेजी से चल रहा है और यह अब पूर्णता की ओर है। टनल का पानी सतना के छोर पर पहुंचे इसके पहले नहरों का काम कंप्लीट हो, इसके लिए मुख्यमंत्री जी के प्रयासों से 80 किलोमीटर की नहरों के निर्माण के लिए 600 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि सरकार के प्रयासों से सतना जिले में बाणसागर के साथ नर्मदा जल सिंचाई के लिए और बाणसागर का जल प्रथम चरण में 5 विकासखंड और द्वितीय चरण में 3 विकासखंडों में पेयजल के लिए घर-घर पहुंचाने जल जीवन मिशन का कार्य भी तेजी से चल रहा है।
राज्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2003 में पूरे प्रदेश में 7 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हुआ करती थी। सरकार के प्रयासों से अब 45 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हो रही है। आने वाले 2 साल में प्रदेश में 65 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा विकसित कर ली जाएगी। राज्यमंत्री ने क्षेत्र के किसानों को बधाई देते हुए कहा कि नर्मदा जल को जिले के किसानों के खेत में पहुंचाने के कार्य में हरसंभव सहयोग करें।
सांसद श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बरगी नहर के पानी को सतना पहुंचाने के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर टनल और नहरों के निर्माण को गति दी है। किसानों के मन में अब नई आशा का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि नहर निर्माण में टनल की खुदाई सबसे बड़ी बाधा रही है, अब यह बाधा दूर कर ली गई है। सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति और प्रयासों से स्लीमनाबाद की टनल अपस्ट्रीम में 3.689 किलोमीटर और डाउनस्ट्रीम में 5.230 किलोमीटर सुरंग 10 मीटर के डाया में तैयार की जा चुकी है। लगभग 12 किलोमीटर लंबाई की टनल में दोनों सिरों पर मशीन लगाकर 9 किलोमीटर लंबाई की टनल तैयार है। अब केवल 3 किलोमीटर टनल और बनानी है।
सांसद श्री सिंह ने नागौद शाखा नहर के 80 किलोमीटर लंबाई की नहर निर्माण के लिए 600 करोड़ रुपए की स्वीकृति और नहर निर्माण में तेजी लाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को क्षेत्र की जनता और किसानों की ओर से धन्यवाद दिया। सांसद श्री सिंह ने कहा कि बाणसागर योजना से सतना जिले के 40 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हो रही है। बरगी के नर्मदा जल से सतना जिले के 1 लाख 59 हजार 655 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी। जिसमें 855 गांवों के किसान लाभान्वित होंगे। बरगी की टनल का काम अगस्त 2023 तक हर हाल में पूरा किया जाएगा। निर्माण में अब कोई अड़चन या बाधा नहीं है। किसानों के खेतों में अगले साल तक नर्मदा जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
विधायक नागेंद्र सिंह ने कहा कि बरगी दायीं तट की नहर से नर्मदा का जल सतना जिले के खेतों में लाने की परिकल्पना 1982 में की गई। लेकिन इसे वर्ष 2007-08 में नहर का निर्माण प्रारंभ कर मूर्त रूप देने का काम शुरू हुआ। सरकार के प्रयासों में कोई कमी नहीं रही, लेकिन टनल और नहर निर्माण के कार्य में अनेक दिक्कत और अड़चनों के कारण कार्य पूर्ण होने में विलंब हुआ है। मुख्यमंत्री श्री चौहान की दृढ़ इच्छाशक्ति और सतना के जनप्रतिनिधियों के प्रयासों से बरगी दायीं तट के नहर निर्माण में अब कोई बाधा नहीं है। सतना जिले में शीघ्र सिंचाई के लिये नर्मदा जल प्राप्त होगा। अब किसानों के मन में आशा और विश्वास का संचार हुआ है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गगनेंद्र सिंह ने कहा कि और उचेहरा, नागौद क्षेत्र के किसानों के लिए बरगी दायीं तट नहर वरदान से कम साबित नहीं होगी। क्षेत्र में सिंचाई का पानी मिलने पर यहां का किसान देश के अन्य उत्पादक राज्यों के किसानों को पीछे छोड़ देगा। उन्होंने क्षेत्र के किसानों से सरकार और निर्माण एजेंसी का सहयोग करने की अपील की।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *