Thursday , April 10 2025
Breaking News

बबली कोल गैंग का बदमाश गिरफ्तार

जिले के मझगवां थाना इलाके की मिचकुरीन घाटी मोड़ जंगल से डकैत बबली कोल गैंग का फरार इनामी मेम्बर दद्दू उर्फ हेमराज कोल 12 बोर की राइफल और कारतूसो के साथ पकड़ा गया। बताया गया है कि यह बदमाश फारेस्ट डिपार्टमेंट के एक एसडीओ के अपहरण सहित एमपी और यूपी पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ की घटनाओं में शामिल था। इस फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए सतना पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हज़ार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। इस आरोपी डकैत को पकड़ने में मझगंवा थाना प्रभारी ओपी सिंह चोंगडे एवं उनकी टीम की विशेष भूमिका रही. गिरफ्तार बदमाश दद्दू उर्फ हेमराज कोल ग्राम बड़ा कोलान डोडा का रहने वाला है. डकैत बबली कोल भी वहीं का रहने वाला था। इसीलिए बदमाश दद्दू कोल डकैत बबली कोल से संपर्क में आकर गैंग में शामिल हो गया। 24 अक्टूबर 2018 को बदमाश दद्दू कोल ने डकैत बबली कोल एवं लवलेस कोल के साथ मिलकर बगदरा घाटी जंगल में सतना-चित्रकूट रोड़ से फॉरेस्ट एसडीओ एवं उनके दो साथियों की पकड़ की थी एवं उसी दिन अन्य वाहनों के साथ लूट पाट किये थे।

बदमाश दद्दू कोल, डकैत बबली कोल गैंग के साथ मिलकर मध्यप्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की पुलिस के साथ कारोंहा एवं लखनपुर के जंगलों में मुठभेड़ किया था। बदमाश दद्दू कोल डकैत बबली कोल एवं लवलेश के मारे जाने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए झांसी भाग गया था।बदमाश दद्दू कोल, लॉक डाउन के कारण वापस घर आकर जंगल से लगे अपने गाँव का फायदा उठाकर जंगल एवं गांव घर मे छुपकर रहता था। खबर मिलने पर पुलिस ने जब इसके लिए जाल बिछाया तो यह जंगल के रास्ते से घर जाते समय मिचकुरीन घाटी मोड़ के जंगली रास्ते में 12 बोर की बंदूक एवं कारतूस के साथ पकड़ा गया।

About rishi pandit

Check Also

Yuvraj Singh का 2007 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा खुलासा, MS Dhoni ने एक सपने को तोड़ा

Yuvraj singh big disclosure about 2007 world cup: digi desk/BHN/ भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *