Saturday , May 18 2024
Breaking News

Katni: हावड़ा-मुंबई मेल के कोच में उठा धुआं, दहशत में आए यात्री

कटनी,भास्कर हिंदी न्यूज़/  हावड़ा से चलकर मुंबई की ओर जाने वाली मेल एक्सप्रेस के जनरल बोगी में मंगलवार की शाम को अचानक धुआं उठने लगा। जिसके चलते यात्री दहशत में आ गए और कटनी में ट्रेन का कोच खाली कराते हुए सुधार कराया गया।

कोच तार में शार्ट सर्किट के चलते धुआं उठा

बताया जाता है कि कोच तार में शार्ट सर्किट के चलते धुआं उठा था। जानकारी के अनुसार कटनी रेलवे मुख्य स्टेशन पर 7 बजकर 15 मिनट में हावड़ा से मुंबई जाने वाली ट्रेन संख्या 12321 जैसे ही 4 नंबर प्लेटफार्म पर पहुंची।उसके कोच से धुआं उठता दिखा।जिसकी सूचना स्टाफ ने स्टेशन प्रबंधक को दी। इस बीच कोच में हड़कंप मच गया और धुआं भरने से यात्री उतरकर नीचे भागे।

सुधार के बाद ट्रेन काे रवाना किया गया

रेलवे के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। आग कोच के तारों में शार्ट सर्किट के चलते लगी थी।जिसका सुधार कार्य कराया गया और उसके बाद ट्रेन काे रवाना किया गया।7.15 बजे कटनी पहुंची ट्रेन 45 मिनट की देरी से 7.58 बजे कटनी से रवाना हुई।स्टेशन प्रबंधक वीके शर्मा ने बताया कि ट्रेन के साथ एक स्टाफ को भेजा गया है और जबलपुर में कोच की दोबारा जांच कराई जाएगी।

About rishi pandit

Check Also

MP: BEO के बाबू ने किया 1.32 करोड़ का गबन, पत्नी-बहन, दोस्त और रिश्तेदार के खाते में ट्रांसफर किए रुपये

Madhya pradesh chhindwara chhindwara beo babu embezzled rs-1-32 crore transferred money to accounts of wife …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *