Sunday , November 24 2024
Breaking News

Chhatarpur: खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने किया चक्काजाम, आश्वासन पर माने

छतरपुर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ रबी सीजन की बोवनी के दौरान किसानों को खाद के लिए परेशान होना पड़ रहा है। मंगलवार को खाद नहीं मिलने से नाराज किसानों ने पन्नाा रोड पर चक्काजाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही पुलिसऔर प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसडीएम विनय द्विवेदी सहित अन्य अधिकारियों की समझाइश के बाद किसानों जाम खोला। जाम के दौरान वाहन चालक परेशान हुए। किसानों ने आरोप लगाया कि खाद बाजार में कालाबाजारी कर बेची जा रही है।

खाद की किल्लत से किसान परेशान

मंगलवार सुबह से ही किसान खाद के लिए पन्नाा रोड स्थित गोदाम पहुंच गए थे। सुबह 10 बजे तक जब किसानों को खाद नहीं मिली तो किसानों का आक्रोश फूट पड़ा। किसानों ने वितरण केंद्र के बाहर सिविल लाइन थाने के पास छतरपुर-खजुराहो-पन्नाा रोड पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही एसडीएम विनय द्विवेदी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। किसानों को समझाइश देकर जाम खुलवाया गया। यहां बता दें, जिला विपणन अधिकारी की मनमानी के कारण किसान खाद के लिए परेशान होकर दिनभर लाइन में खड़े रहते हैं। इसके बाद भी इन्हें पर्याप्त खान नहीं मिल पा रही है।

जिले की इन समितियों के पास नहीं खाद

सेवा सहकारी समिति अलीपुरा, गर्रोली, लुगासी, हरपालपुर, बड़ागांव, नौगांव, लहरा पुरवा में डीएपी खाद नहीं है। ऐसे में इन क्षेत्रों में रहने वाले किसान रबी सीजन की बोवनी के लिए डीएपी खाद लेने के लिए परेशान हो रहे हैं। खाद वितरण व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि गोदाम में भी डीएपी खाद नहीं है। इससे बांट नहीं पा रहे हैं।

About rishi pandit

Check Also

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने बयान में चुनावी प्रक्रिया को ‘महायज्ञ’ करार देते हुए हिंदू समाज को एकजुट होने की अपील

छतरपुर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार को अपने एक बयान में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *