Monday , May 26 2025
Breaking News

MP Weather : प्रदेश में सर्द हवाओं के असर से मौसम का मिजाज ठंडा रहेगा

MP weather update due to the effect of cold winds in madhya pradesh the weather will remain cold: digi desk/BHN/भोपाल/ वर्तमान में मध्य प्रदेश के मौसम को प्रभावित करने वाली कोई मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है। उत्तर भारत से लगातार सर्द हवाएं भी आ रही हैं। इसके चलते मध्यप्रदेश के अधिकतर जिलों में दिन-रात का तापमान सामान्य या सामान्य से कम बना हुआ है।

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बीच-बीच में हवा का रुख पूर्वी होने से मंगलवार को न्यूनतम-अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई है। इस वजह से मंगलवार को प्रदेश के किसी भी शहर में शीतलहर का प्रभाव नहीं रहा। नौ शहरों खजुराहो, बैतूल, उमरिया, मलाजखंड, जबलपुर, छिंदवाड़ा, खंडवा, रायसेन एवं नौगांव में न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पचमढ़ी में पारा सात डिग्री सेल्सियस पर रहा।

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा। न्यूनतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। न्यूनतम तापमान जबलपुर, सागर, नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में सामान्य से कम रहे। शेष संभागों के जिलों में सामान्य रहे।

उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में कहीं भी कोई पश्चिमी विक्षोभ अथवा अन्य कोई मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है। वर्तमान में हवा का रुख भी उत्तरी एवं उत्तर-पूर्वी बना हुआ है। उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

वहां से आ रही सर्द हवाओं के कारण राजधानी सहित प्रदेश के अधिकतर शहरों में सर्दी पड़ रही है। हालांकि हवा की रफ्तार मंद होने और बीचबीच में हवा का रुख पूर्वी हो जाने से न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के आसपास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। हालांकि इसकी आवृति कमजोर है। इस वजह से इसका प्रभाव जम्मू-कश्मीर तक ही सीमित रहने की संभावना है। इस वजह से अभी मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहने की संभावना है।

About rishi pandit

Check Also

हिंदू युवती से दुष्कर्म का एक और मामला सामने आया, लव जिहाद का नया मामला, मकसूद खान ने रची थी साजिश

इंदौर हिंदू युवती से दुष्कर्म का एक और मामला सामने आया है। एरोड्रम पुलिस ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *