MP News, scientists suspicious death in indore hotel: digi desk/BHN/इंदौर/ इंदौर के अशोका होटल में मथुरा के रहने वाले साइंटिस्ट बृजगौरव शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जाता है कि वे दवा से संबंधित काम के सिलसिले में इंदौर आए थे और कुछ दिनों से अशोका होटल में रुके थे। वे मूलतः नरहोली, मथुरा के रहने वाले थे। विजय नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस कई बिंदुओं पर मामले में जांच कर रही है।
महिला ने तीन साल की बेटी के साथ दी जान
इंदौर में विजय नगर क्षेत्र में एक महिला ने अपनी तीन साल की बेटी के साथ आत्महत्या कर ली। महिला का नाम रानी (24 वर्ष) और बच्ची का नाम जिया था। महिला अपनी बेटी को लेकर पानी की हौज में कूद गई थी, जिससे दोनों की मौत हो गई। विजय नगर पुलिस दोनों के शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजे हैं। मामले में पुलिस जांच कर रही है कि महिला ने किन कारणों से बच्ची सहित आत्महत्या कर ली। क्या उसे कोई प्रताड़ित कर रहा था। पुलिस महिला के स्वजन से भी पूछताछ करेगी।
कारोबारी की आत्महत्या में दो लोगों पर केस दर्ज
दिव्य विहार सांवेर रोड निवासी 45 वर्षीय रामनिवास भगवानलाल ओझा की आत्महत्या के मामले में आबिद उर्फ बबलू और याकूब के खिलाफ केस दर्ज किया है। बाणगंगा पुलिस के मुताबिक, रामनिवास का बाणगंगा में हाइड्रोलिक मशीनों का कारखाना था। उन्होंने आबिद और याकूब से मशीन के पेटे पेमेंट ले लिया था। समय पर मशीन न बनाने के कारण ग्राहक उस पर दबाव बना रहे थे। पुलिस ने रामनिवास की पत्नी निशा के कथनों के आधार पर शुक्रवार को केस दर्ज कर लिया।