Himachal Pradesh Election 2022 Voting Updates: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों पर आज मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 66.37 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा वोटिंग सिरमौर में 72.79 फीसदी रहा, वहीं किन्नौर में सबसे कम, जहां 62 प्रतिशत लोगों ने अपने मत का इस्तेमाल किया। बता दें कि 2017 में हुए पिछले चुनाव में रिकॉर्ड 75.57 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। मतदान सुबह 08 बजे शुरू हुआ, जो शाम 05 बजे संपन्न हुआ। इस बार प्रदेश में 412 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे, जिनमें 24 महिलाएं भी शामिल हैं। इन उम्मीदारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है। 08 दिसंबर को मतगणना होगी, जिसमें इनकी किस्मत का फैसला होगा।
चुनाव की खास बातें
- विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में कुल मतदाता 52 ने मतदाताओं ने मतदान किया। यहां 100 फीसदी मतदान कर मतदाताओं ने इतिहास रच दिया है।
- कड़ाके की ठंड के बावजूद लोग बड़ी संख्या में वोट डालने पहुंचे। पहले घंटे की वोटिंग में 5.3 फीसद मतदान दर्ज किया गया, जिसके बाद वोटिंग में तेजी देखी गई।
- हिमाचल की कुल 68 विधानसभा सीटों पर इस बार 412 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
- चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार हिमाचल प्रदेश में 28,54,945 पुरुष और 27,37,845 महिला मतदाता हैं। वहीं 38 थर्ड जेंडर भी मतदाता सूची में शामिल हैं।
- इसके साथ ही राज्य में 67,559 सर्विस वोटर, 56,501 दिव्यांग और 22 एनआरआइ वोटर भी हैं।
- हिमाचल प्रदेश में इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी मैदान में है। तीनों पार्टियों ने प्रदेश की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।