Friday , December 27 2024
Breaking News

Palmistry: हथेली की इन रेखाओं से व्यक्ति बनता है करोड़पति, मिलती है सफलता

Palmistry these lines of the palm make a person a millionaire success is achieved in every field: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ ज्योतिष शास्त्र में कुंडली, अंक शास्त्र में जन्म तारीख देखकर व्यक्ति के व्यक्तित्व के बारे में कई सारी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। वहीं सामुद्रिक शास्त्र का भी काफी महत्व होता है। सामुद्रिक शास्त्र में हाथ की रेखाओं और शरीर में बने तिल और चिन्हों के माध्यम से व्यक्ति के भविष्य के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है। आज हम आपको हथेली की ऐसी रेखाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जो काफी लकी मानी जाती हैं। इन रेखाओं के होने का मतलब है कि इंसान को जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं आती है। वह काफी लग्जरी लाइफ जीता है।

शनि पर्वत

अगर कोई रेखा मणिबंध से निकलकर सीधे शनि पर्वत पर पहुंचे तो ऐसे व्यक्ति को अपनी पैतृक संपत्ति से काफी लाभ होता है। वहीं जीवन रेखा से अगर कोई रेखा उदय होकर शनि पर्वत पर पहुंचती है तो ऐसे व्यक्ति अपने दम पर ही संपत्ति खड़ी करते हैं।

भाग्य का स्थान

हाथ में शनि पर्वत का होना काफी महत्वपूर्ण होता है। शनि पर्वत को भाग्य का स्थान भी माना जाता है। शनि पर्वत पर रेखाओं के पहुंचने का अर्थ है कि ऐसे व्यक्ति को जीवन में कभी भी भोजन की कमी नहीं आती है। साथ ही ऐसे व्यक्ति को जीवन में पैसों की तंगी भी नहीं होती है।

उदय रेखा

जीवन रेखा से उदय रेखा अंदर की ओर आकर मंगल पर्वत तक पहुंच जाए तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है। चंद्र पर्वत से अगर कोई रेखा निकलकर शनि पर्वत पर पहुंचती है तो ऐसे व्यक्ति का भाग्य घर से दूर जाने पर ही चमकता है।

खास चिन्ह

शनि पर्वत पर यदि वी का चिन्ह बने और इसमें पांच या इससे कम शाखाएं निकले तो व्यक्ति करोड़पति बनता है। शनि पर्वत पर केंद्र में मछली का निशान हो तो जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती है। वहीं ये चिन्ह यदि शनि और गुरु पर्वत पर बने तो व्यक्ति धन और सम्मान प्राप्त करता है।

About rishi pandit

Check Also

मुश्किल समय में ध्यान रखें ये सक्सेस मंत्र

किसी व्यक्ति के लिए उसके मुश्किल समय में इस बात का निश्चय कर पाना मुश्किल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *