National 5 people dead in the explosion that occurred in a firecracker factory in the madurai district of tamil nadu : digi desk/BHN/ मदुरै/ तमिलनाडु के मदुरै जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने के बाद जोरदार धमाका हुआ। इस हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। यह धमाका मदुरै जिले के तिरुमंगलम के पास अझागुसिरई गांव (Azhagusirai village) में स्थित एक फैक्ट्री में हुई। मदुरै के एसपी ने बताया कि उसिलामबत्ती इलाके के पास एक निजी पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई। इस भयावह हादसे में 10 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायकों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। धमाका इतना जोरदार था कि पांचों मजदूरों के चिथड़े उड़ गए। मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम यह पता लगा रही है कि हादसा कैसे हुआ। भीषण धमाके के बाद पटाखा की फैक्ट्री पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। जानकारी के मुताबिक, पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई और कुछ देर बाद जोरदार धमाका भी हो गय आग के कारणों का पता नहीं चल सका है।
मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री स्टालिन ने पांच मृत श्रमिकों के परिवारों में से प्रत्येक को मुख्यमंत्री जन राहत कोष से पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। राज्य सरकार की तरफ से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मदुरै जिले के तिरुमंगलम के पास अझागुसिरई गांव में एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक हुए विस्फोट में पांच श्रमिकों की मौत हो गई। सरकार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए वाणिज्यिक कर मंत्री पी मूर्ति को नियुक्त किया है। उन्होंने मदुरै सरकारी राजाजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में घायल श्रमिकों को सर्वोत्तम इलाज की सुविधा देने का आदेश दिया है।