Friday , May 17 2024
Breaking News

2nd Semi Final: इंग्लैंड खेमे में Suryakumar का खौफ, पढ़िए क्या कहा बेन स्टोक्स ने

Cricket 2nd semi final suryakumar yadav fear in england camp read what all rounder ben stokes says: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। भारतीय टीम ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग, हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया है। बल्लेबाजी में विराट कोहली की खतरनाक बल्लेबाजी की सब दूर चर्चा है। वहीं केएल राहुल फॉर्म में लौट आए हैं, कप्तान रोहित शर्मा भी किसी भी दिन बड़ी पारी खेलने को तैयार हैं, लेकिन क्रिकेट जगत में जिस बल्लेबाज ने धमाल मचा रखा है, उसका नाम है सूर्यकुमार यादव। जिम्बाब्वे के खिलाफ Suryakumar Yadav ने जिस तरह से बल्लेबाजी की है, उसे देखकर हर कोई हैरान है। उनकी बल्लेबाजी स्टाइल की तारीफ हो रही है तो इंग्लिश खेमे में खौफ का माहौल है। टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने एडिलेड में मीडिया से बातचीत में सूर्यकुमार यादव को शानदार खिलाड़ी बताया और कहा कि वे कुछ ऐसे शॉट खेलते हैं जिनका कोई जवाब नहीं होता है और आप अपना सिर खुजलाने लगते हैं। साथ ही बेन स्टोक्स ने विराट कोहली की तारीफ की और कहा कि भारतीय बल्लेबाज जबरदस्त फॉर्म में हैं।

बेन स्टोक्स का खराब फॉर्म चिंता का विषय

टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में 10 नवंबर, शुक्रवार को इंग्लैंड का सामना भारत से होना है। इंग्लिश टीम को अपने कुछ खिलाड़ियों को लेकर चिंता है। उनमें से सबसे बड़ा नाम बेन स्टोक्स हैं, जो ऑस्ट्रेलिया में अब तक बल्ले या गेंद से नाकाम रहे हैं। हालांकि, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड को लगता है कि स्टोक्स के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि उन्हें विपरीत परिस्थितियों में खड़े होने की आदत है। वुड ने सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के बाद ब्रिटिश मीडिया से कहा था, ‘बेन स्टोक्स कठिन परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी है।’ दोनोें टीमें एडिलेड में प्रैक्सिट कर रही हैं। सेमीफाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया कुछ बदलाव किए जा सकते हैं।

About rishi pandit

Check Also

जय शाह की भविष्यवाणी, भारत समेत ये टीमें T20 WC की प्रबल दावेदार

नई दिल्ली टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज अगले महीने 2 जून से होने जा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *