Sunday , May 19 2024
Breaking News

MP: मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह सप्ताह का समापन भी गरिमामय होः मुख्यमंत्री


7 नवम्बर के राज्य स्तर और जिला स्तर पर आयोजित होंगे कार्यक्रम


सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के गौरवमयी कार्यक्रम एक नवम्बर को गरिमामय सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ प्रारंभ हुए। पूरे प्रदेश में मध्यप्रदेश गान गूँजा। आमंत्रित कलाकारों और स्थानीय कलाकारों ने प्रदेश की गौरव गाथा प्रस्तुत की। अब एक सप्ताह अवधि के स्थापना दिवस कार्यक्रमों का समापन अवसर भी गरिमा से ओत-प्रोत होना चाहिए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि समापन कार्यक्रमों में आंचलिक कलाकारों द्वारा नृत्य और गीतों की संगीतमय प्रस्तुति उत्साहित करने वाली हो। उपस्थित आमजन उल्लास का अनुभव करें। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों की पीठ थपथपना आवश्यक है। शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले और नवाचारों से जन-कल्याण को मूर्तरूप देने वाले अधिकारी-कर्मचारी भी पुरस्कृत किए जाएँ। इसके लिए 7 नवम्बर को राजधानी में हो रहे राज्य स्तरीय समारोह के साथ सभी 52 जिलों में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाए। जिलों में मंत्रियों और अन्य जन-प्रतिनिधियों के साथ नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। राज्य स्तरीय कार्यक्रम से भी प्रदेश के जिले जुड़ेंगे। इस कार्यक्रम के बाद जिले डी-लिंक होकर जिला स्तरीय पुरस्कार समारोह सम्पन्न करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश गौरव सम्मान, मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार (शासकीय योजनाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन और नवाचार की दो श्रेणियों में) और केन्द्र सरकार द्वारा प्रदाय किए गए पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं के सम्मान का समारोह व्यवस्थित रूप से पूरा करने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जाए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के मूल निवासियों को उल्लेखनीय वीरतापूर्ण साहस और सामाजिक कार्यों के लिए मध्यप्रदेश गौरव सम्मान प्रारंभ किया है। यह विभिन्न 9 श्रेणी में प्रदान करने का प्रावधान किया गया है। इसमें व्यक्ति द्वारा दिया गया योगदान असाधारण किस्म का होना चाहिए। प्राप्त प्रविष्टियों की समिति द्वारा स्क्रूटनी के बाद अंतिम चयन की कार्यवाही की जाती है। पुरस्कारों का उद्देश्य अच्छा कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करना है। इनके कार्य अन्य लोगों के लिए प्रेरक होना चाहिए।

राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह 7 नवम्बर को

राज्यपाल श्री पटेल के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में होगा समारोह

राज्यपाल मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में म.प्र. स्थापना दिवस कार्यक्रम की श्रृंखला में राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह 7 नवम्बर की शाम 6ः30 बजे रवीन्द्र भवन, भोपाल में होगा। पुरस्कार की श्रृंखला में उत्कृष्ट और असाधारण कार्यों के लिये मध्यप्रदेश गौरव सम्मान और नवाचार और शासकीय योजनाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर एक नवम्बर से निरंतर विभिन्न विभागों की रचनात्मक गतिविधियों की श्रृंखला जारी है। एक नवम्बर को राज्य स्तरीय मुख्य समारोह के बाद 2 नवम्बर को लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0, 3 नवम्बर को स्वच्छता एवं साफ-सफाई, 4 नवम्बर को एक जिला-एक उत्पाद एवं रोजगार दिवस, 5 नवम्बर को मध्यप्रदेश के गौरव पर केन्द्रित प्रतियोगिताएँ और 6 नवम्बर को जल-संरक्षण तथा वन्य-प्राणी सुरक्षा जागरूकता के कार्यक्रम हुए।

जनजातीय गौरव दिवस सभी पंचायतों में मनाया जाएगा : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आगामी 15 नवम्बर को बिरसा मुंडा जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा। प्रदेश की सभी पंचायतों में यह कार्यक्रम होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कार्यक्रम में नवनिर्मित कन्या शिक्षा परिसरों का वर्चुअली लोकार्पण होगा। संपूर्ण स्वास्थ्य कार्यक्रम, पेसा एक्ट, मित्र-24×7 कॉल सेंटर और ट्राइबल डिजाइन सेंटर- एनआईडी भोपाल का शुभारंभ होगा। साथ ही जेईई, नीट और क्लेट के विद्यार्थियों का सम्मान होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पेसा एक्ट के कार्यक्रम का 7 दिवस पहले से प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए।

राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा (खो-खो) प्रतियोगिता सतना में 9 से 13 नवंबर तक

राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा (खो-खो) प्रतियोगितायें 9 से 13 नवंबर तक सतना में विट्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करही रोड अमौधा के प्रागंण में आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता में 14, 17 और 19 वर्ष आयु के 10 संभागो के बालक-बालिकायें हिस्सा लेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी 10 संभागों के लगभग 900 बालक-बालिकायें एवं ऑफिसियल भाग लेंगे। शालेय प्रतियोगिता में हर संभाग से 14, 17 और 19 वर्ष आयु की 2-2 टीम कुल 6 टीमें रहेंगी। प्रतियोगितायें प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से शुरु होगी। राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ 9 नवंबर को होगा। इसी प्रकार 13 नवंबर को शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन एवं पुरुस्कार वितरण होगा।

About rishi pandit

Check Also

Satna: समर्थन मूल्य पर अब गेंहू की खरीद होगी 31 मई तक

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले भर में निर्धारित खरीदी केन्द्रों में पंजीकृत किसानों से गेंहू का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *