Saturday , May 4 2024
Breaking News

MP: पकड़ा गया फर्जी कलेक्टर, स्कूटर से आया था और बताया 2020 बैच का हूं, राष्ट्रपति ने की है नियुक्ति!

Fake collector caught in Gwalior: digi desk/BHN/ ग्वालियर/ शुक्रवार को एक युवक बैग लेकर और शूटबूट में कलेक्टोरेट पहुंचा। वहां जाकर कलेक्टर के स्टेनो को बताया कि कलेक्टर पद पर ज्वाइनिंग देने आया है। वह 2020 बेच का है और उसकी नियुक्ति राष्ट्रपति ने की। उसने अपना नाम एम शाक्य बताया। इतना सुनते ही पहले तो स्टेनो सकते में आ गए।

बाद में मामला समझते हुए उन्होंने बात करना जारी रखा और पुलिस को बुला लिया। इसके बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। युवक स्कूटर से कलेक्टोरेट आया था। हलांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि युवक कहां का है और कहां से आया है । पुलिस युवक को अपने साथ ले गई और अब उससे पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद ही मामले का पूरा खुलासा होगा। जैसे ही कलेक्टोरेट के अन्य कर्मचारियों को फर्जी कलेक्टर की बात पता चली तो वे कलेक्टर कार्यालय के सामने एकत्रित हो गए।

About rishi pandit

Check Also

MP: प्रेमी के शादी करने से इंकार के बाद युवती ने दी जान, आखिरी स्टेटस में लिखा-तुमने औकात दिखाई..!

Madhya pradesh indore indore news girl commits suicide after her lover refuses to marry her …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *