कटनी,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कटनी जिला अस्पताल में ममता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। तीन दिन की नवजात बालिका जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड व प्रसूति कक्ष के बीच दीवार में थैले में टंगी मिली थी। बिल्डिंग की पुताई कर रहे मजूदरों ने उसे देखा और अस्पताल प्रबंधन को जानकारी दी थी। उस नवजात ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
इससे पहले नवजात जीवित अवस्था में थी और उसे तत्काल जिला अस्पताल की शिशु गहन चिकित्सा में भर्ती कराया गया,जहां उसकी हालत नाजुक बनी थी। मासूम के गले में चोट के निशान हैं और वह मिट्टी में लिपटी हुई थी, जिससे चिकित्सकों का अनुमान है कि फेंकने से पहले उसे मारने का प्रयास किया गया। नवजात को सांस लेने में तकलीफ हो रही है और उसे वेंटीलेटर पर रखा गया । नवजात के मिलने से अस्पताल में सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी प्रबंधन ने कोतवाली पुलिस को दी।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जिला अस्पताल के पुराने भवन में पुताई का काम चल रहा है। गुरुवार दोपहर 12.30 बजे पोस्टमार्टम घर के सामने के हिस्से की दीवार में मजदूर पुताई कर रहे थे। प्रसूति कक्ष और सर्जिकल वार्ड के बीच बने छोटे से छज्जे में शाहनगर क्षेत्र के मजदूर मुकेश बर्मन ने एक थैला रखा देखा, उसे खोला तो उसमें एक नवजात मिली। इसकी जानकारी उसने काम कर रहे साथियों और अस्पताल स्टाफ को भी दी। मौके पर पहुंचे स्टाफ ने नवजात को नीचे उतारा तो उसकी सांस चल रही थीं, जिसे तत्काल अस्पताल की शिशु गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया।जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी।
कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह का कहना है कि नवजात को फेंकने वालों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है और सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया जा रहा है।