Sheopur news electricity of the village cut off due to non payment of bill mla climbed the pillar and added power: digi desk/BHN/श्योपुर/भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल काठोदी गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों ने बताया कि बिजली बिल बकाया होने के कारण विभाग ने गांव की लाइट काट दी है। विधायक ने बिजली कंपनी के अधिकारियों को फोन लगाया और लाइट जोड़ने के लिए कहा लेकिन जब अधिकारी नहीं पहुंचे तो वह खुद ही प्लास लेकर हाईटेंशन लाइन के खंभे पर चढ़ गए और बिजली लाइन जोड़ दी। हालाकि बिजली कंपनी ने दोबारा गांव की लाइट काट दी। अनाधिकृत रूप से लाइन जोड़ने पर थाने में विधायक के खिलाफ आवेदन भी दिया है।
कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल के नेतृत्व में काठोदी गांव में मंगलवार को चौपाल लगाई गई थी। इस दौरान पूरे गांव में बिजली नहीं दिखी तो विधायक ने ग्रामीणों से पूछा। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली कंपनी का बिल बकाया है। किसानों का पैसाअतिवृष्टि के कारण नष्ट हुई फसालों की बुआई करने में खर्च हो गया हैं। बिल जमा कराने के लिए कुछ समय मांगा था, लेकिन बिजली कंपनी के अधिकारियों ने तत्काल बिल जमा कराने के लिए कहा। हमारे गांव की लाइन काट दी। विधायक बिना कोई सुरक्षा उपकरण पहने ही खंभे पर चढ़ गए और बिजली जोड़ दी। ऐसे में खतरा भी हो सकता था।
विधायक बाबू जंडेल का कहना है कि किसान कर्ज लेकर रबी फसल की तैयारी कर रहे हैं। ऊपर से बिजली विभाग के अधिकारी बिल जमा करने के लिए किसानों पर दबाव बना रहे हैं, जो सरासर गलत है। इसलिए बिजली जोड़ी गई है। किसान का बेटा कहने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री को किसानों से की जाने वसूली पर रोक लगाई जाना चाहिए।
उधर बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि गांव पर साढ़े सात लाख रुपए बिजली बिल बकाया है, इसलिए नियमानुसार ही बिजली काटी गई है। अनाधिकृत रूप से लाइन जोड़ने की वजह से थाने में भी आवेदन दिया गया है।