Friday , December 27 2024
Breaking News

MP: मोबाइल चोरी के शक में दो नाबालिगों को दी तालिबानी सजा, लोडिंग वैन से बांधकर घसीटा

Taliban punishment with two minors on suspicion of mobile theft in indore dragged both of them tied to a mini van: digi desk/BHN/इंदौर/ इंदौर में दो नाबालिगों को मोबाइल चोरी और पर्स चोरी के शक में लोगों द्वारा गाड़ी से बांधकर घसीटे जाने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद शहर की राजेंद्र नगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। यह पूरा मामला शहर की चोइथराम सब्जी मंडी का है और वीडियो की पुष्टि हो चुकी है। पुलिस ने दोनों नाबिलिगों को पकड़ लिया है और उसके अनुसार दोनों नाबालिगों में से एक की उम्र 13 साल और दूसरे की 17 साल है।

पुलिस के अनुसार, मामला चोइथराम सब्जी मंडी के गेट नंबर दो का है। शनिवार सुबह करीब सात बजे का घटना बताई जा रहा है। काटकूट का एक व्यापारी चोइथराम मंडी में आलू-प्याज का ट्रक लेकर पहुंचा था। इनमें से एक नाबालिग ने ट्रक में से मोबाइल और दस हजार रुपये चुराकर गायब हो गया। इसके बाद उसने दूसरे को ट्रक से कुछ और सामान चुराने के इरादे से वहां भेजा। जब दूसरा नाबालिग वहां पहुंचा तो लोगों ने उसे पकड़ लिया। उससे पहले नाबालिग को बुलवाया। वहां मौजूद भीड़ ने दोनों नाबालिगों के साथ जमकर मारपीट की और लोडिंग रिक्शा से बांधकर दोनों नाबालिगों को मंड़ी की सड़क पर घसीटा। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है। अब वह उन लोगों की भी तलाश कर रही है, जिन्होंने इन नाबालिगों के साथ बर्बतापूर्वक व्यवहार किया।

About rishi pandit

Check Also

कूनो नेशनल पार्क से निकलकर शहरी इलाके में पहुंचा चीता आज भी वापस नहीं लौटा

 श्योपुर श्योपुर, 5 दिन पहले कूनो नेशनल पार्क से निकलकर शहरी इलाके में पहुंचा चीता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *