Crime news the young man jumped from the train into a deep gorge by sending a message to his wife: digi desk/BHN/बिलासपुर/ बेलगहना क्षेत्र स्थित भनवारटंक के पास गहरी खाई में युवक की लाश मिली है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि युवक कुछ दिनों से परेशान था। उसने संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से खाई में छलांग लगाई थी। इससे पहले युवक ने अपनी पत्नी और भाई को वाइस मैसेज भेजा था। इसमें परेशान होने के कारण आत्महत्या की बात कही थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।
बेलगहना पुलिस चौकी प्रभारी हेमंत सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह रेलवे के कीमैन ने ट्रैक के नीचे गहरी खाई में शव मिलने की सूचना दी। जंगल के बीच रास्ता नहीं होने के कारण जवान चार किलोमीटर पैदल चलकर मौके पर पहुंचे। यहां से शव निकालकर ट्रैक के पास लाया गया। रास्ता नहीं होने के कारण जवानों ने रेलवे से संपर्क कर मालगाड़ी स्र्कवाई। इसमें शव लेकर भनवारटंक स्टेशन लाया गया। जांच के दौरान पता चला कि सोमवार को एक युवक संपर्क क्रांति एक्सपे्रस में सफर कर रहा था। उसने अपना मोबाइल सीट पर छोड़ दिया। यात्रियों ने मोबाइल को जीआरपी के हवाले कर दिया।
उसी मोबाइल में युवक के स्वजन ने फोन कर बताया कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उसने अपनी पत्नी को आत्महत्या करने का मैसेज भेजा है। पुलिस ने फोटो भेजकर शव की पहचान कराई। इसमें पता चला कि शव मुंगेली में रहने वाले सागर कुमार धीरे(32) का है। उसने ही अपने मोबाइल से पत्नी और भाई को मैसेज किया था। पुलिस ने स्वजन को बुलाकर पूछताछ की। इसमें पता चला कि चार साल पहले युवक की मानसिक स्थिति खराब थी। उपचार के बाद ठीक हो गया था। इस बीच उसकी पत्नी भी मायके चली गई। बीते कुछ दिनों से वह परेशान था। उनकी मौजूदगी में बुधवार को पीएम कराया। शव स्वजन को सौंप दिया गया है।