Saturday , July 12 2025
Breaking News

Satna: प्रधानमंत्री देंगे 4.5 लाख परिवारों को दीपावली की सौगात, राज्य स्तरीय गृह प्रवेशम् का कार्यक्रम सतना के बीटीआई ग्राउण्ड में


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धनतेरस के अवसर पर 22 अक्टूबर को प्रदेशभर के 4 लाख 51 हजार परिवारों को उनके नए प्रधानमंत्री आवासों में गृह प्रवेश कराकर दीपावली की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी 22 अक्टूबर को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के गृह प्रवेशम् के राज्य स्तरीय कार्यक्रम सतना से वर्चुअली जुड़ेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को सभी जिलों के कलेक्टर एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। सतना एनआईसी कक्ष में कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, एसडीएम सिटी नीरज खरे उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश राज्य प्रधानमंत्री आवास सहित अनेक योजनाओं में अग्रणी राज्य बना हुआ है। पूरे मध्यप्रदेश में प्रत्येक माह लगभग एक लाख प्रधानमंत्री आवास पूरे किए जा रहे हैं। इस वित्तीय वर्ष में अब तक 4 लाख 51 हजार नए आवास बनकर तैयार हैं। धनतेरस 22 अक्टूबर को इन आवासों का गृह प्रवेशम् कार्यक्रम होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सतना जिले में गृह प्रवेशम् के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के अलावा सभी जिला मुख्यालय, जनपद मुख्यालय और ग्राम स्तर पर गृह प्रवेशम् के कार्यक्रम होंगे। इन कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री श्री मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण भी होगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि धनतेरस के दिन गृह प्रवेशम् के कार्यक्रम राज्य स्तर से ग्राम स्तर तक व्यवस्थित, धूमधाम और गरिमा के साथ आयोजित किए जाएं। प्रत्येक ग्राम स्तरीय कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि नामांकित करें और ग्रामीण स्तर के कर्मचारी को नोडल अधिकारी बनाएं। गांव-गांव में डोंडी पिटवा कर कार्यक्रम की सूचना लोगों तक पहुंचाएं और उत्सवी माहौल में गृह प्रवेशम् कार्यक्रम संपन्न कराएं। ग्रामीण और हितग्राही अपने-अपने आवासों में रंगोली वदनवार सजाएं और दीप जलाएं। राज्य स्तरीय गृह प्रवेशम् का कार्यक्रम बीटीआई मैदान सतना में 22 अक्टूबर को अपरान्ह 2 बजे से प्रारंभ होगा। जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअली उपस्थिति में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सतना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम से प्रदेशभर के 4 लाख 51 हजार हितग्राही परिवारों को उनके नए आवासों में गृह प्रवेश करायेंगे।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना में भारत सरकार के सहयोग से अब तक 38 लाख आवास मध्यप्रदेश में स्वीकृत किए गए हैं। जिनमें अब तक 29 लाख आवास पूर्ण कर लिए गए हैं। वित्तीय वर्ष 2022-23 में 9039 करोड़ रुपए व्यय कर 4 लाख 51 हजार आवास पूर्ण कर लिए गए हैं। सतना जिले में अब तक 1 लाख 28 हजार 88 आवासों के लक्ष्य के विरुद्ध 1 लाख 27 हजार 340 आवास स्वीकृत किये गये हैं। जिनमें 98 हजार 829 आवास पूर्ण किये जा चुके हैं।

मुख्यमंत्री ने मंत्रि-परिषद की बैठक से पहले मंत्रीगण को संबोधित किया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मध्यप्रदेश को फिर नई सौगात देंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रि-परिषद की बैठक से पहले मंत्रीगण को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक वंदे-मातरम गान के साथ शुरू हुई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी 11 अक्टूबर को भव्य और दिव्य श्री महाकाल लोक का शिवार्पण करने उज्जैन पहुँचे थे। प्रधानमंत्री श्री मोदी 17 सितंबर को अपने जन्म-दिन पर कूनो राष्ट्रीय उद्यान में 8 चीतों की सौगात देने मध्यप्रदेश आए थे। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने श्योपुर जिले में स्व-सहायता समूहों की बहनों से संवाद भी किया था। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इन कार्यक्रमों की सफलता के लिए मंत्रि-परिषद के सदस्यों को बधाई दी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि दूसरे महाद्वीप से चीता लाने की पहल देश और दुनिया में चर्चा का विषय बनी। श्री महाकाल लोक में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग दर्शन कर रहे हैं। प्रदेश के प्रत्येक गाँव के लोगों को श्री महाकाल लोक का दर्शन कराने के उद्देश्य से विशेष गतिविधियाँ संचालित की जाएंगी। ऐसा कार्यक्रम बनाया जा सकता है, जिसमें प्रत्येक गाँव से लोग जल लेकर निकलें और श्री महाकाल लोक स्थित रूद्रसागर में जल अर्पित करें तथा रूद्रसागर का जल लेकर अपने गाँव पहुँचे।

About rishi pandit

Check Also

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन में 360 करोड़ रूपए से अधिक के विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन में 360 करोड़ रूपए से अधिक के विकास कार्यों का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *